हैदराबाद : शाहरुख खान की एक्शन फिल्म जवान लोगों का एंटरटेन करने के साथ बड़ा मैसेज भी छोड़ रही हैं. फिल्म में शाहरुख खान ने लोगों को समझा दिया है कि उन्हें इस बार किसे वोट देना है. फिल्म में मताधिकार को लेकर दिए अपने लंबे भाषण में शाहरुख खान ने देश की जनता को जगाने का काम किया है. एक्शन के साथ-साथ एक वजह यह भी जिससे फिल्म को लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई जवान ने 8 दिनों में 660 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और अब फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में 700 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. अब जानेंगे फिल्म आज 15 सितंबर को 9 वें दिन कितना कलेक्शन करने जा रही है.
जवान की 9वें दिन की कमाई
बता दें, शाहरुख खान की फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 400 करोड़ के करीब पहुंच गया है और आज 9वें दिन की कमाई से फिल्म का कलेक्शन 400 करोड़ का पार कर जाएगा. वहीं अपने दूसरे वीकेंड में फिल्म 700 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार करती दिख रही है. फिल्म बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई थी और अभी तक फिल्म का जलवा शाहरुख के बीच कायम है. सैकनिल्के के मुताबिक, शाहरुखा खान की फिल्म जवान 9वें दिन 20 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने जा रही है, जिससे फिल्म का कलेक्शन 408 करोड़ रुपये पहुंच जाएगा. फिल्म ने अभी 386 करोड़ का डोमेस्टिक कलेक्शन किया है.
जवान की कमाई डे वाइड (नेशनल चेन)
डे 1 - 75 करोड़
डे 2- 5.23 करोड़
डे 3 - 77.83 करोड़
डे 4 -80.1 करोड़
डे 5- 30.5 करोड़
डे 6 - 27.50 करोड़
डे 7 - 21.62 करोड़
डे 8 - 19.36 करोड़