हैदराबाद :शाहरुख खान के करियर की दूसरी एक्शन पैक्ड फिल्म 'जवान' का जलवा पूरी दुनिया में है. फिल्म ने एक हफ्ते में 600 करोड़ (वर्ल्डवाइड) आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म जवान के जरिए पहली बार नजर आई शाहरुख खान और साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा की जोड़ी हिट साबित हुई है. फिल्म में कई टीवी कलाकारों को भी अहम रोल दिया गया है. साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एटली ने अपने 10 साल के करियर में पांचवीं फिल्म जवान बनाई है, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. फिल्म बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई थी और अब 14 सितंबर को अपनी रिलीज के 8वें दिन में चल रही है. फिल्म जवान वर्किंग डे पर कम कमा रही है तो वहीं हॉलिडे पर बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रही है. अब जानेंगे फिल्म जवान आठवें दिन क्या कमाल करने जा रही है.
8वें दिन की कमाई
'जवान' वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन नॉन हॉलिडे पर कमाने में सुस्त दिख रही है. नॉन-हॉलिडे पर जवान 30 करोड़ का आंकड़ा एक बार भी पार नहीं कर पाई है. वहीं, वीकेंड पर जवान 50 से 80 करोड़ का कलेक्शन कर रही है. फिल्म की कमाई 75 करोड़ से शुरू हुई थी और अब 8 दिनों के अंदर 20 करोड़ पर आ गई है. फिल्म ने 14 सितंबर को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 19.36 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म ने छठे दिन 27.50 करोड़ और सातवें दिन 21.62 करोड़ का बिजनेस किया था.
जवान की कमाई डे वाइड (नेशनल चेन)
डे 1 - 75 करोड़
डे 2- 5.23 करोड़
डे 3 - 77.83 करोड़
डे 4 -80.1 करोड़
डे 5- 30.5 करोड़
डे 6 - 27.50 करोड़