दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan Collection Day 6 : 'जवान' का 5 दिनों में 550 करोड़ का आंकड़ा पार, अब 600 करोड़ की ओर 'किंग खान' की फिल्म - जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6

Jawan Collection Day 6 : 5 दिन से पहले 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली शाहरुख खान की फिल्म जवान अब इतने दिनों में 600 करोड़ के क्लब में एंट्री ले लेगी.

Jawan Collection Day 6
जवान कलेक्शन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 9:41 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 4:55 PM IST

हैदराबाद :एक्शन और संस्पेस से लबरेज शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर कहर ढाया हुआ है. फिल्म ने महज 5 दिनों से पहले ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री 'जवान' वीकेंड पर अबतक की सबसे तेज और ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है. बीती 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई फिल्म जवान आज 12 सितंबर को अपनी रिलीज के छठे दिन में एंटर कर चुकी है. फिल्म अपने पहले मंडे टेस्ट में पास हो चुकी है और फिल्म ने पांचवें दिन 30.5 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म अब अपनी पहले मंगलवार (12 सितंबर) में आ गई है. फिल्म अपने छठे दिन भी मोटा पैसा कमाने जा रही है.

छठवें दिन की कमाई

बॉक्ल ऑफिस पर तेजी से भाग रही फिल्म जवान की छठे दिन यानि पहले मंगलवार का आंकड़ा (अनुमानित) सामने आ चुका है. फिल्म अपने पहले मंगलवार 27.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन करती दिख रही है. वहीं, 5 दिनों में वर्ल्डवाइ़ड फिल्म 574.89 करोड़ का रुपये का बिजनेस कर चुकी है और अपने 6ठे दिन की वर्ल्डवाइड कमाई से 600 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच जाएगी. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों 300 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी फिल्म अब 400 करोड़ का आंकड़ा छूने जा रही है.

जवान की कमाई डे वाइड (नेशनल चेन)

डे 1 - 75 करोड़

डे 2- 5.23 करोड़

डे 3 - 77.83 करोड़

डे 4 -80.1 करोड़

डे 5- 30.5 करोड़

डे 6 - 27.50 करोड़ (अनुमानित)

कुल - 344.22

वर्ल्डवाइड कुल - 574.89 करोड़

ये भी पढे़ं : Atlee: शाहरुख के बाद इन 4 टॉप बॉलीवुड एक्टर्स संग धमाका करेंगे 'जवान' के डायरेक्टर, चल रही ये तैयारी
Last Updated : Sep 12, 2023, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details