मुंबई:शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई और सिनेमाघरों में रिलीज होते ही यह फिल्म हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. पहले दिन फिल्म ने 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा ओपनर फिल्म बन गई. वहीं चौथे दिन एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ते हुए ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार वाली इतिहास की सबसे तेज बॉलीवुड फिल्म बन गई है. चार दिनों के बाद शाहरुख खान स्टारर फिल्म के पांचवें दिन के कलेक्शन का अनुमानित रिपोर्ट सामने आ गई है.
शाहरुख खान स्टारर जवान ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के बावजूद फिल्म ने सोमवार को भी शानदार कलेक्शन किया है. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, जवान ने पांचवें दिन 28 करोड़ रुपये से 30 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है, जिससे हिंदी में फिल्म का कुल कलेक्शन 280 करोड़ रुपये हो गया है. इसी के साथ फिल्म आधुनिक युग की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक साबित हो रही है. इस साल शाहरुख खान की 'पठान' ने भी दुनिया भर में शानदार कलेक्शन किया था, लेकिन 'जवान', 'पठान' से दो कदम आगे है.