दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan Record : 'जवान' बनी मिडिल ईस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, जानें कितना हुआ कुल कलेक्शन - जवान मिडिल ईस्ट में कमाई

Jawan Record : शाहरुख खान की फिल्म जवान ने 29वें दिन अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड किया है. जवान मिडिल ईस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 5:19 PM IST

हैदराबाद : 'किंग खान' ने साल 2023 की अपनी दूसरी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' से बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रखा है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा कब का पार कर दिया है और फिल्म की कमाई कम ही सही, पर अभी भी जारी है. 'जवान' से बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान ने अपनी ही फिल्म 'पठान' समेत कई फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड मिट्टी में मिला दिए हैं. 'जवान' बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म अपनी रिलीज के 29वें दिन में चल रही है. अब फिल्म 'जवान' ने इन 29 दिनों की कमाई से अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है.

जवान के नाम नया रिकॉर्ड

बता दें, जवान इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने मिडिल ईस्ट में सबसे ज्यादा कमाई की है. जवान ने मिडिल ईस्ट में 16 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया है. ऐसा कर जवान ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सभी फिल्मों को इस रेस में पीछे छोड़ दिया है.

जवान की 29वें दिन की कमाई

शाहरुख खान की फिल्म जवान आज 5 अक्टूबर को अपनी रिलीज का 29वां दिन पूरा करने जा रही है. फिल्म ने 29वें दिन 1.58 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 615 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और वर्ल्डवाइड 1068 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. जवान ने ओपनिंग डे पर हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा 75 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

शाहरुख खान की ही फिल्म 'पठान' ने 55 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. अब शाहरुख खान के नाम हिंदी बेल्ट में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड है.

ये भी पढे़ं : Jawan देख इमोशनल हुए डॉक्टर कफील खान, Open Letter में बोले- शाहरुख खान से मिलना है
Last Updated : Oct 5, 2023, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details