हैदराबाद : 'किंग खान' ने साल 2023 की अपनी दूसरी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' से बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रखा है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा कब का पार कर दिया है और फिल्म की कमाई कम ही सही, पर अभी भी जारी है. 'जवान' से बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान ने अपनी ही फिल्म 'पठान' समेत कई फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड मिट्टी में मिला दिए हैं. 'जवान' बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म अपनी रिलीज के 29वें दिन में चल रही है. अब फिल्म 'जवान' ने इन 29 दिनों की कमाई से अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है.
जवान के नाम नया रिकॉर्ड
बता दें, जवान इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने मिडिल ईस्ट में सबसे ज्यादा कमाई की है. जवान ने मिडिल ईस्ट में 16 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया है. ऐसा कर जवान ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सभी फिल्मों को इस रेस में पीछे छोड़ दिया है.