दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan Advance Booking : 5 मिनट में अक्षय की 'सेल्फी' को किया BEAT, चेन्नई में 1 घंटे में बिकीं 70% टिकटें, जानें पहले दिन की बिक्री - सेल्फी और जवान

Jawan Advance Booking : अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' एडवांस टिकट बुकिंग में जितनी कुल रकम कमाई थी, उस आंकड़े को शाहरुख खान की फिल्म जवान ने एडवांस बुकिंग शुरू होते ही पांच मिनट में तोड़ दिया है.

Jawan Advance Booking
एडवांस टिकट बुकिंग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 1:19 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 1:25 PM IST

हैदराबाद : 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त....' फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख खान के मुंह से निकला यह डायलॉग आज उनकी ही फिल्म जवान के ट्रेलर के आने के बाद उस पर फिट बैठ रहा है. 'जवान' को लेकर फैंस के बीच हंगामा मच गया है. जवान के ट्रेलर ने बताया है कि 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है. वहीं, आज 1 सितंबर को शुरू हुई फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग का समां बताता है कि फिल्म हिंदी सिनेमा में कई रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. अब जवान की एडवांस बुकिंग के आंकड़े से सामने आया है कि फिल्म ने बुकिंग के पहले पांच मिनट में अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी की एडवांस टिकट बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

अक्षय कुमार की 'सेल्फी' को चटाई धूल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सिने हब के अनुसार, मौजूदा साल के फरवरी महीने में रिलीज हुई अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी ने एडवांस बुकिं में 48 लाख का बिजनेस कर लिया था, लेकिन शाहरुख खान की जवान ने पांच मिनट में यह आंकड़ा पार कर लिया है और कहा जा रहा है कि पहले ही दिन जवान की 1 लाख एडवांस टिकट बुक होंगी.

सिंगल स्क्रीन की सारी टिकटें बुक

ट्रेड ट्रेकर सेकनिल्क की मानें तो, बिहार में सिंगल स्क्रीन वाले थिएटर्स में सारी टिकटें बुक हो चुकी हैं, जबकि फिल्म को रिलीज होने में अभी 6 दिन और बाकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो जवान एडवांस बुकिंग के मामले में बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने जा रही है. वहीं, चेन्नई में एक घंटे में जवान की 70 फीसदी एडवांस टिकटें बुक हो चुकी हैं और कोलकाता में जवान के मॉर्निंग शो (6.30-7 बजे) के लिए सीटें भी नहीं बची हैं.

पठान को भी पछाडे़गा जवान

सबसे खास बात यह है कि शाहरुख खान खुद अपनी फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं, जो खुद उन्होंने 7 महीने पहले बनाया था. बता दें, पठान ने अपनी एडवांस टिकट बुकिंग में 32 करोड़ का बिजनेस किया था, जो बॉलीवुड में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

ये भी पढे़ं : Jawan BO Prediction Day 1 : 2400 रु में बिक रहा 'जवान' का टिकट, ओपनिंग डे पर टूटेंगे के कमाई के सारे रिकॉर्ड्स
Last Updated : Sep 1, 2023, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details