हैदराबाद : 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त....' फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख खान के मुंह से निकला यह डायलॉग आज उनकी ही फिल्म जवान के ट्रेलर के आने के बाद उस पर फिट बैठ रहा है. 'जवान' को लेकर फैंस के बीच हंगामा मच गया है. जवान के ट्रेलर ने बताया है कि 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है. वहीं, आज 1 सितंबर को शुरू हुई फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग का समां बताता है कि फिल्म हिंदी सिनेमा में कई रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. अब जवान की एडवांस बुकिंग के आंकड़े से सामने आया है कि फिल्म ने बुकिंग के पहले पांच मिनट में अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी की एडवांस टिकट बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
अक्षय कुमार की 'सेल्फी' को चटाई धूल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सिने हब के अनुसार, मौजूदा साल के फरवरी महीने में रिलीज हुई अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी ने एडवांस बुकिं में 48 लाख का बिजनेस कर लिया था, लेकिन शाहरुख खान की जवान ने पांच मिनट में यह आंकड़ा पार कर लिया है और कहा जा रहा है कि पहले ही दिन जवान की 1 लाख एडवांस टिकट बुक होंगी.