हैदराबाद :शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान को लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज है. फिल्म आगामी 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग ओवरसीज में पहले ही शुरू हो चुकी है और अब भारत में भी फिल्म जवान की ए़डवांस बुकिंग 1 सितंबर से सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है. शाहरुख खान ने अभी थोड़ी देर पहले ही जवान की एडवांस बुकिंग ओपन होने की जानकारी दी है. जवान को लेकर कहा रहा है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर बड़ा धमाल करने जा रही है. वहीं, कहना गलत नहीं होगा फिल्म जवान अपने पहले ही वीकेंड में 150 करोड़ का आंकड़ा पार करती दिख रही है. भारत में अब जवान की एडवांस टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है.
Jawan Advance Booking : भारत में 'जवान' की एडवांस बुकिंग शुरू, शाहरुख खान ने खुद किया एलान, देखें वीडियो - शाहरुख खान
शाहरुख खान की फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग 1 सितंबर को शुरू हो चुकी है. शाहरुख खान ने खुद वीडियो शेयर कर इसका एलान किया है.
Published : Sep 1, 2023, 9:31 AM IST
|Updated : Sep 1, 2023, 10:10 AM IST
शाहरुख खान की फिल्म प्रोड्कशन हाउस ने 1 सितंबर को ऐलान किया है कि फिल्म की एडवांस बुकिं अब से थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि अब जवान के लिए पैसों का बरसात होने वाली है और फैंस को एक घंटे के भी सब्र नहीं हो रहा है. कहा जा रहा है कि फिल्म जवान एडवांस बुकिंग में अपने पहले दिन शानदार कमाई करने जा रही है.
पहले दिन की रिपोर्ट की बात करें तो शाहरुख का फिल्म जवान एक्टर की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, पठान की पहले दिन एडवांस बुकिंग हिंदी में 10 लाख से ज्यादा, तेलुगू में 40 हजार से ज्यादा और तमिल में 10 हजार से ज्यादा हुई थी. अब कहा जा रहा है कि शाहरुख खान खुद एडवांस बुकिंग मामले अपनी फिल्म जवान से पठान का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं.