दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan एक्ट्रेस नयनतारा ने फैंस को विश की जन्माष्टमी, 'जवान' की रिलीज पर पति संग शेयर की कॉजी तस्वीर

Jawan : शाहरुख खान की फिल्म जवान की लीड एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने फैंस को कृष्ण जन्माष्टमी बधाई दी है और वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले पति संग खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.

Jawan actress nayanthara
एक्ट्रेस नयनतारा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Sep 7, 2023, 10:18 AM IST

हैदराबाद : साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. फिल्म में वह एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिख रही हैं. यह पहली बार है जब नयनतारा और शाहरुख खान किसी फिल्म में साथ दिख रहे हैं. फिल्म में नयनतारा की खूबसूरती देखते ही बन रही है और एक्ट्रेस अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. वहीं, नयनतारा ने जवान की रिलीज से पहले अपने फैंस को कृष्म जन्माष्टमी विश की और जवान की रिलीज के बाद एक्ट्रेस ने अपनी पति संग एक शानदार रोमांटिक फोटो शेयर किया है.

नयनतारा ने अपने जुड़वां बच्चों को कान्हा बनाकर उनकी तस्वीर शेयर कर फैंस को कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई देते हुए लिखा है, दो कृष्णा के साथ आपको कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई, अपने आप को खूब धन्य मान रही हूं कि ऐसे दो नन्हें कान्हा मिले, ऊयिर और उलग की इस से आप सभी को प्यार.

वहीं, जवान की रिलीज होते ही नयनतारा ने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पति विग्नेश संग अपनी कॉजी तस्वीर साझा की है. साथ ही लिखा है, 'आप सभी को हमारा प्यार'. इस तस्वीर में नयनतारा और विग्नेश के बीच रोमांटिक पल देखने को मिल रहा है.

बता दें, फिल्म जवान को लेकर नयनतारा के पति भी खूब एक्साइटेड हैं और शाहरुख खान समेत पूरी टीम को शुभकामनाएं दी थी. वहीं, एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान आज 7 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है और इसे देश और दुनिया में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस हिसाब से जवान के ओपनिंग डे पर 80 से 90 करोड़ कहीं नहीं गए.

ये भी पढे़ं : WATCH : कहीं कटा केक, तो कहीं चढ़ीं मालाएं, RRR स्टार राम चरण के फैंस भी मना रहे जश्न, ऐसा है साउथ में 'जवान' का क्रेज
Last Updated : Sep 7, 2023, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details