हैदराबाद : साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. फिल्म में वह एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिख रही हैं. यह पहली बार है जब नयनतारा और शाहरुख खान किसी फिल्म में साथ दिख रहे हैं. फिल्म में नयनतारा की खूबसूरती देखते ही बन रही है और एक्ट्रेस अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. वहीं, नयनतारा ने जवान की रिलीज से पहले अपने फैंस को कृष्म जन्माष्टमी विश की और जवान की रिलीज के बाद एक्ट्रेस ने अपनी पति संग एक शानदार रोमांटिक फोटो शेयर किया है.
नयनतारा ने अपने जुड़वां बच्चों को कान्हा बनाकर उनकी तस्वीर शेयर कर फैंस को कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई देते हुए लिखा है, दो कृष्णा के साथ आपको कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई, अपने आप को खूब धन्य मान रही हूं कि ऐसे दो नन्हें कान्हा मिले, ऊयिर और उलग की इस से आप सभी को प्यार.