मुंबई:एटली और शाहरुख खान की कोलैबोरेशन वाली फिल्म जवान न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में तहलका मचा रही हैं. फिल्म अपने ओपनिंग से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. अब, फिल्म के रिकॉर्ड लिस्ट में एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया है.
शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' ने रिलीज के पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करते हुए हिंदी में 65 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ यह ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई. फिल्म को रिलीज हुए आज 18 दिन हो गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, 18वें दिन जवान ने एक खिताब अपने नाम किया है. 'जवान', 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फास्टेट हिंदी फिल्म बन गई है.