मुंबई :हिंदी सिनेमा का हंसता-मुस्कुराता एक्टर सतीश कौशिक का इसी साल मार्च में निधन हो गया था. वहीं, दिवंगत के जयंती पर उनके दोस्त-एक्टर अनुपम खेर ने एक कार्यक्रम रखा था, जिसमें गीतकार जावेद अख्तर, अनील कपूर, शबाना आजमी समेत कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत की. इस दौरान जावेद अख्तर ने सतीश कौशिक को याद करते हुए कहा, 'सतीश की कहानी पूरी नहीं हो पाई'. उन्होंने सतीश के कंपनी के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर वह जीवित होते, तो इसकी कीमत कुछ वर्षों में 150-200 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती.
एक कार्यक्रम में जावेद अख्तर ने बताया, 'सतीश हमेशा मुस्कुराता था, लेकिन उसके पीछे एक बहुत ही गंभीर और संवेदनशील व्यक्ति था. मुझे इस बात का दुख है कि सतीश की कहानी पूरी नहीं हो पाई. उन्होंने अभी-अभी एक निर्माता और निर्देशक के रूप में काम करना शुरू किया था और उन्हें लखनऊ से पूरा सपोर्ट मिला. अगर वह दो-तीन साल और बने रहते, तो मुझे यकीन है कि उनकी कंपनी 150-200 करोड़ रुपये की वैल्यू तक पहुंच गई होती.' हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जावेद अख्तर किस कंपनी का जिक्र कर रहे थे.