दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Oppenheimer : जावेद अख्तर ने 'ओपेनहाइमर' को बताया ग्रेट फिल्म, ट्रोलर के सवाल पर दिया मुंहतोड़ जवाब - Javed Akhtar Oppenheimer

Oppenheimer : दिग्गज राइटर जावेद अख्तर ने हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर की जमकर तारीफ की है और इसे एक ग्रेट फिल्म बताय है. जब एक शख्स ने जावेद से सवाल किया तो उन्होंने इसका उसे मुंहतोड़ जवाब दिया.

Oppenheimer
ओपेनहाइमर

By

Published : Jul 28, 2023, 11:27 AM IST

हैदराबाद :पॉपुलर हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की बहुचर्चित फिल्म ओपेनहाइमर का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. किलियन मर्फी और एमिली ब्लंट जैसे शानदार सितारों से सजी फिल्म ओपेनहाइमर को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ओपेनहाइमर बीती 21 जुलाई को रिलीज हुई थी और एक हफ्ते में फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म ओपेनहाइमर पर देश में लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. अब बॉलीवुड के दिग्गज राइटर जावेद अख्तर ने फिल्म ओपेनहाइमर पर अपने विचार रखें हैं.

ओपेनहाइमर पर क्या बोले जावेद अख्तर

बता दें, ओपेनहाइमर को शायद जावेद अख्तर ने भी देख लिया है और उन्होंने जमकर इस फिल्म की तारीफ की है. जावेद अख्तर ने फिल्म ओपेनहाइमर को ग्रेट बताया है. जावेद ने बताय है कि उन्होंने यह फिल्म देख ली है और यह फिल्म ना सिर्फ अच्छी है बल्कि ग्रेट है.

ट्रोलर को दिया जवाब

वहीं, एक शख्स ने जावेद अख्तर को आईसोटोप्स के बारे में बताने को कहा तो राइटर ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया. जावेद ने कहा, यह किसी भी तत्व की सबसे छोटी ईकाई है, जिसमें उस तत्व के सभी गुण होते हैं, लेकिन फिल्म में इनका जानना जरूरी नहीं है, बल्कि उस इंसान के बारे में जानना जरूरी है, जिस पर यह फिल्म बनाई गई है. अब सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर का यह मुंहतोड़ जवाब खूब वायरल हो रहा है.

बता दें, दुनियाभर में इन दिनों बार्बी और ओपेनहाइमर का शोर है और यह दोनों फिल्में भारत में खूब कमाई कर रही हैं. ओपेनहाइमर ने 73 करोड़ तो वहीं बार्बी ने 27 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

ये भी पढे़ं : Barbenheimer Collection Week 1 : 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' का एक हफ्ता पूरा, जानें 'बार्बेनहाइमर' का कुल कलेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details