हैदराबाद :पॉपुलर हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की बहुचर्चित फिल्म ओपेनहाइमर का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. किलियन मर्फी और एमिली ब्लंट जैसे शानदार सितारों से सजी फिल्म ओपेनहाइमर को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ओपेनहाइमर बीती 21 जुलाई को रिलीज हुई थी और एक हफ्ते में फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म ओपेनहाइमर पर देश में लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. अब बॉलीवुड के दिग्गज राइटर जावेद अख्तर ने फिल्म ओपेनहाइमर पर अपने विचार रखें हैं.
ओपेनहाइमर पर क्या बोले जावेद अख्तर
बता दें, ओपेनहाइमर को शायद जावेद अख्तर ने भी देख लिया है और उन्होंने जमकर इस फिल्म की तारीफ की है. जावेद अख्तर ने फिल्म ओपेनहाइमर को ग्रेट बताया है. जावेद ने बताय है कि उन्होंने यह फिल्म देख ली है और यह फिल्म ना सिर्फ अच्छी है बल्कि ग्रेट है.