मुंबई:जाने-माने पटकथा लेखक व गीतकार जावेद अख्तर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ओर से बीते कई सालों से आरोपों को दौर चल रहा है. अब इस मामले में उन्होंने कंगना के आरोपों चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष रखा. गीतकार ने कंगना के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि मैं लखनऊ से हूं. वहां आप कहने का रिवाज है. तू नहीं कहते हैं. चाहे सामने वाला आप से 30 से 40 साल छोटा क्यों न हो.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान गीतकार जावेद अख्तर पर धमकी देने का आरोप लगाया था. उस समय बॉलीवुड में थोड़े समय के लिए चर्चा रही. फिर कुछ समय बाद मामला शांत हो गया. इसके बाद एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ओर से खुदकुशी की खबरों के बाद कंगना ने नया राग छेड़ दिया था. इस दौरान कंगना ने पूर्व राज्यसभा सांसद जावेद अख्तर पर उन्हें सुसाइड करने के लिए उकसाने की बात कही थी.
कंगना रनौत की ओर से खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपों पर जावेद अख्तर ने कोर्ट में आवेदन दिया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में गीतकार जावेद अख्तर ने कोर्ट में अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे सभी निराधार हैं. मैं लखनऊ से हूं. वह आप कहने का रिवाज है. तू नहीं. चाहे सामने वाला 30 से 40 साल भी छोटा क्यों ना हो. मैंने आज तक कभी अपने वकील तक से तू कह कर बात नहीं नहीं की है.