हैदराबाद : बॉलीवुड के 'भाईजान' रील और रियल लाइफ में भले ही कितने दबंग क्यों ना हो, लेकिन आज भी वह स्टार पिता सलीम खान से बात करते वक्त नजर झुका लेते हैं. यह हम नहीं बल्कि सलमान खान के एक्टर और स्क्रीनराइटर पिता सलीम खान के स्टार दोस्त जावेद अख्तर ने बोल रहे हैं. दरअसल, हाल ही में एक इवेंट में हिंदी सिनेमा की हिस्टोरिकल फिल्म 'शोले' की आइकॉनिक सलीम-जावेद की जोड़ी को लंबे अरसे बाद साथ में देखा गया था. सलीम और जावेद ने मिलकर ही फिल्म शोले की स्किप्ट, डायलॉग और गाने तैयार किए थे. खैर, जावेद अख्तर ने सलमान खान के बारे में और क्या-क्या बोला आइए जानते हैं.
बाप से नजर नीचे कर बात करता है सलमान- जावेद अख्तर
जावेद अख्तर और सलीम खान को एक इवेंट में साथ में देखा गया था. यहां इस हिट जोड़ी ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ समेत अपनी दोस्ती के बारे में भी बात की. वहीं, जावेद अख्तर ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बारे में भी कई बातें बताईं. जावेद ने कहा, मां-बाप को जो आदर देना है, जिस तरह देना है, जिस तरह बात सुनना, इस मामले में इनका जो सबसे बड़ा बेटा है, वो सबसे बड़ा स्टार है और वो बाप के सामने आंख उठाके बात नहीं करता है, ये हमारी परंपरा है, तहजीब है, यह इन बच्चों ने हासिल की है'.