मुंबई:जावेद अख्तर, जब भी सोशल मीडिया पर आते हैं तब भी वह महत्वपूर्ण मुद्दों और अपने कामों पर चर्चा करते हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि जब उनकी प्रोफाइल के अधूरे ट्वीट सोशल मीडिया शेयर होते है वह चर्चा का विषय बन जाते हैं. गुरुवार को एक ऐसा ही ट्वीट सुर्खियों में छाया हुआ है.
13 जुलाई को, जावेद अख्तर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक अधूरा ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने हिंदी में 'पी' लिखा है. अब, स्क्रिप्ट राइटर के इस ट्वीट को यूजर्स पूरा करने के लिए एक-दूसरे से कंपटीशन करने लगे. यूजर्स के कमेंट्स आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देंगे.
फैंस के फनी कमेंट्स