दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Javed Akhtar Tweet: जावेद अख्तर के अधूरे ट्वीट 'पी' पर बोले फैंस- आज पी-ने का मूड नहीं, देखें यूजर्स के Funny कमेंट्स

13 जुलाई को जावेद अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक अधूरा ट्वीट पोस्ट किया. ट्वीट के तुरंत बाद इसे पूरा करने के लिए ट्विटर यूजर्स एक्टिव हो गए और एक से बढ़कर एक कमेंट करने लगे. यह कमेंट्स आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 13, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 5:52 PM IST

मुंबई:जावेद अख्तर, जब भी सोशल मीडिया पर आते हैं तब भी वह महत्वपूर्ण मुद्दों और अपने कामों पर चर्चा करते हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि जब उनकी प्रोफाइल के अधूरे ट्वीट सोशल मीडिया शेयर होते है वह चर्चा का विषय बन जाते हैं. गुरुवार को एक ऐसा ही ट्वीट सुर्खियों में छाया हुआ है.

13 जुलाई को, जावेद अख्तर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक अधूरा ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने हिंदी में 'पी' लिखा है. अब, स्क्रिप्ट राइटर के इस ट्वीट को यूजर्स पूरा करने के लिए एक-दूसरे से कंपटीशन करने लगे. यूजर्स के कमेंट्स आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देंगे.

फैंस के फनी कमेंट्स

यूजर्स के फनी कमेंट्स
यूजर्स के फनी कमेंट्स
यूजर्स के रिएक्शंस
यूजर्स के रिएक्शंस
यूजर्स के रिएक्शंस
यूजर्स के फनी कमेंट्स
फैंस के फनी रिएक्शन्स
फैंस के फनी रिएक्शन्स
फैंस के रिएक्शन्स
यूजर्स के फनी रिएक्शन्स
यूजर्स के फनी रिएक्शन्स
यूजर्स के फनी रिएक्शन्स

19 जून को, जावेद अख्तर ने ट्वीट्स की एक सीरीज जारी की, जिससे काफी सारे मीम्स थे. उसी में उर्दू में 'ले लो' और 'क्या' शब्द अलग-अलग लिखे हुए थे. राइटर के पुराने ट्वीट पर भी काफी फनी कमेंट्स देखे गए थे.

जावेद अख्तर फिल्म इंडस्ट्री के लिए लोकप्रिय चेहरा है. वेस्टर्न लिरिकिस्ट ने आज कई सारे अवॉर्ड विनिंग सॉन्ग्स लिखे है, जिनमें से कुछ में 'साथ-साथ' का 'तुम को देखा तो ये ख्याल' भी शामिल है. उनके कुछ चर्चित कामों में 'जश्न-ए-बहारा', 'दो पल', 'मैं अगर कहूं', 'दिल धड़कने दो' और भी बहुत कुछ शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 13, 2023, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details