हैदराबाद: रजनीकांत स्टारर फिल्म 'जेलर' वर्ल्डवाइड पर लगातार कमाल कर रही है. फिल्म ने 400 करोड़ की ओवरसीज कमाई कर ली है. वहीं, फिल्म का गाना 'कावला' लगातार ट्रेंड में है, गाने में टॉलीवुड स्टार तमन्ना भाटिया बोल्ड अवतार में डायनेमिक डांस स्टेप करती नजर आएंगी. उनके डांस स्टेप्स सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यूजर्स इस गाने पर काफी सारे रील्स बना रहे हैं. वहीं, अब जापानी एंबेसडर ने जेलर के गाने पर थिरकते हुए दिखे हैं.
भारत में जापानी एंबेसडर हिरोशी सुजुकी ने एक यूट्यूबर के साथ मिलकर जेलर के कावला पर डांस किया, जो सुपरस्टार रजनीकांत के प्रति उनके प्यार को दिखाता है. इस कोलैबोरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, एंबेसडर हिरोशी सुजुकी ने अपना डांस वीडियो ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जापानी यूट्यूबर मेयो सान के साथ कावला डांस वीडियो. रजनीकांत के लिए मेरा प्यार. वीडियो सौजन्य: जापानी यूट्यूबर मेयो सान और उनकी टीम.'