मुंबई :जाह्नवी कपूर का 6 मार्च को उनका 26वां जन्मदिन बेहद खास हो गया है. इस दिन एक्ट्रेस ने अपनी साउथ डेब्यू फिल्म एनटीआर 30 से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया. एक्स बॉयफ्रेंड अक्षत राजन ने उन्हें बर्थडे पर प्यार पोस्ट कर बधाई दी. फैंस और सेलेब्स लगातार एक्ट्रेस को जन्मदिन की ढेरों बधाई दे रहे हैं. अब जो सबसे खास पोस्ट आया है वो है, जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का. शिखर ने जाह्नवी कपूर को उनके 26 वें जन्मदिन पर स्पेशल तस्वीर शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है.
बता दें, जाह्नवी के एक्स बॉयफ्रेंड के बाद अब रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने जाह्नवी कपूर संग अपनी रोमांटिक तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है इस तस्वीर के साथ शिखर ने एक रेड हार्ट इमोजी भी जोड़ा है. अब कहना गलत नहीं होगा कि जाह्नवी और शिखर एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. बता दें, जाह्नवी और शिखर इन दिनों वेकेशन पर हैं और हाल ही में रूमर्ड कपल को वेकेशन पर जाते वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.
अब इस तस्वीर से साफ जाहिर हो रहा है कि शिखर ने तो अपनी तरफ से जाह्नवी संग रिश्ते को जगजाहिर कर दिया है, लेकिन अब जाह्नवी कपूर के इस रिलेशनशिप पर मुहर लगाने की बारी है.