मुंबई: देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. हर साल जन्माष्टमी पूरे देश में हर्षो-उल्लास के साथ मनाई जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था, जिसे पूरा देश कृष्ण जन्माष्टमी के तौर पर मनाता है. इस बार कृष्ण जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर को मनाई जा रही है. कृष्ण जन्माष्टमी का असली रंग मथुरा में देखने को मिलता है. वहीं मुंबई में जन्माष्टमी के अवसर पर दही-हांडी का जश्न मनाया जाता है. बॉलीवुड के तमाम सितारों ने में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के जन्माष्टमी की बधाई दी है.
महानायक अमिताभ बच्चन ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है. अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लोगों को जन्माष्टमी की बधाई दी है. महानायक ने अपने पोस्ट पर लिखा कि जन्माष्टमी की अनेक-अनेक शुभकामनाएं.
कंगना रनौत ने द्वारका यात्रा की पुरानी फोटो शेयर की
कंगना रनौत ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए अपनी द्वारका यात्रा की पुरानी फोटो को शेयर किया है. कंगना ने लिखा कि "जन्माष्टमी के अवसर पर द्वारका की अपनी यात्रा पर लौटते हुए, माई लॉर्ड कृष्ण को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं".