हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी नई फिल्म 'मिली' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. 'मिली' एक सर्वाइवल थ्रीलर फिल्म है, जिसे माथुकुट्टी जेवियर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म 'मिली' साउथ फिल्म 'हेलेन' (2019) का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म को जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में मशहूर संगीतकार एआर रहमान संगीत दे रहे हैं.
कैसा है टीजर?
'मिली' से अपना फर्स्ट लुक शेयर करने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म से टीजर जारी कर दिया है. टीजर में जाह्नवी अपने जान बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करती नजर आ रही हैं.
जाह्नवी कपूर ने शेयर किया फर्स्ट लुक
जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म 'मिली' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. जाह्नवी फैंस को नई फिल्म की गुडन्यूज देते हुए लिखा है, '1 घंटे में उसकी लाइफ बदलने जा रही है...#Mili.
यह कहानी एक मिली नामक लड़की की है जो कि एक फ्रीजर में फंस जाती है और जिंदा बाहर निकलने के लाखों जतन करती है. फिल्म में जाह्नवी कपूर एक नौडियाल मिली नामक लड़की का किरदार निभाने जा रही हैं, जो कि 24 साल की हैं और उसे बी.एस.सी नर्सिंग में स्तानक की डिग्री प्राप्त है.
फिल्म में जाह्नवी के अलावा मनोज पावहा और विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल अहम किरदार में नजर आएंगे. सनी कौशल फिल्म में मिली यानी जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाएंग और मनोज पावहा एक्ट्रेस के पिता के किरदार में होंगे. फिल्म इस साल 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
जाह्नवी कपूर 'मिली' के अलावा फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'बवाल' से भी चर्चा में हैं. मिस्टर एंड मिसेज माही में वह एक्टर राजकुमार राव के अपोजिट नजर आएंगी और वहीं, फिल्म बवाल में उनके हीरो वरुण धवन हैं.
ये भी पढे़ं : शाहरुख खान ने दी बिग बी को बर्थडे की बधाई, बोले- करते हैं प्यार हम एक-दूसरे से