मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने सोशल मीडिया पर अक्सर नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अपनी मां श्रीदेवी की 5वीं पुण्यतिथि से पहले जाह्नवी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने एक इमोशनल नोट शेयर किया है.
मंगलवार को जाह्नवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी मां श्रेदेवी के साथ एक फोटो साझा की है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'मैं अभी भी आपको हर जगह ढूंढती हूं मां. मैं वह सब कुछ करती हूं जिससे मैं आपको गौरवान्वित कर सकूं. मैं जहां भी जाती हूं और जो कुछ भी करती हूं, वह सब आप पर ही शुरू होता है और आप पर ही खत्म.' जाह्नवी के इस पोस्ट पर फैंस ने खूब सारे कमेंट्स और प्यार लुटाया है.
एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'अगली बार जब आप सेट पर जाएं, तो शॉट में अपना 200% दें. यह उनका पहला प्यार था. परफॉर्मेंस ऐसे करें जैसे वह आपको देख रही हो और आपको अपना बेस्ट न देने के लिए डांट रही हो, ऐसा शॉट दें कि लोग उन्हें आप में देखें. ऐसा परफॉर्मेंस करें जैसे वह है अभी भी जीवित है और वह आपके अंदर हैं.' वहीं, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट इमोजीस ड्रॉप करके जाह्नवी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी.
श्रीदेवी ने 24 फरवरी, 2018 को दुबई में अंतिम सांस ली, जहां वह एक फैमिली इवेंट में शामिल होने गई थीं. श्रीदेवी 'चांदनी', 'लम्हे', 'मिस्टर इंडिया', 'चालबाज', 'नगीना', 'सदमा' और 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी हिंदी फिल्मों में अपनी शानदार भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. पद्म श्री पुरस्कार विजेता ने तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. उनकी आखिरी फिल्म 'मॉम' थी, जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.
यह भी पढ़ें :व्हाइट साड़ी में परी से कम नहीं लग रहीं जान्हवी, यूजर्स बोले श्रीदेवी की आ गई याद