हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग खूब चर्चा में हैं. बीते दिन जाह्नवी और शिखर को नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल प्रोग्राम में साथ देखा गया था. यहां से रूमर्ड कपल की शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैली थी और इसके बाद से अटकलें तेज हो गई हैं , जाह्नवी और शिखर जल्दी ही शादी करने वाले हैं. वहीं, अब जाह्नवी कपूर रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर संग आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची हैं. वहां, जाह्नवी और शिखर ने हाथ जोड़े और साथ-साथ माथा भी टेका. अब सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर संग यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में देख सकते हैं कि जाह्नवी कपूर तिरुपति में छोटी बहन खुशी कपूर और शिखर पहाड़िया संग तिरुमाला बालाजी मंदिर के दर्शन कर रही हैं. यहां सभी ने साथ में हाथ जोड़े और माथा टेका. यहां, जाह्नवी कपूर हर बार की तरह साउथ सिल्क साड़ी में नजर आईं. वहीं, शिखर ने धोती के साथ बॉडी पर गमछा डाला हुआ था.