दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Watch: एक फ्रेम में 'निशा' और 'शशि', वीडियो देख बोलीं जाह्नवी कपूर- इसने मुझे रुला दिया - जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी की फिल्म

'बवाल' एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जाह्नवी और उनकी मां-एक्ट्रेस श्रीदेवी फिल्म के कुछ सीन्स दिखाए गए हैं. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस इमोशनल दिखीं. आइए एक नजर डालते हैं इस वीडियो पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 7, 2023, 8:44 PM IST

मुंबई: जाह्नवी कपूर हाल ही में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ फिल्म बवाल में स्क्रीन स्पेस साझा करती दिखीं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन की. इस फिल्म से जाह्नवी कपूर की कुछ सीन्स वायरल हो रहे हैं. वायरल सीन्स को उनकी मां-एक्ट्रेस श्रीदेवी की एक फिल्म के सीन्स के साथ कोलैब किया गया है. इस वीडियो पर जाह्नवी ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

दरअसल जाह्नवी कपूर के एक फैनपेज ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में फिल्म 'बवाल' से 'निशा' (जाह्नवी कपूर) के कुछ सीन्स लिए गए हैं, जिसे श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' से शशि के किरदार से जोड़ा गया है. मां-बेटी के ये सीन्स हूबहू मिलते हैं. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'निशा और शशि की हर कीमत पर सुरक्षा की जाएगी.'

इस वीडियो पर जाह्नवी कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'झूठ नहीं बोलूंगी, इस वीडियो ने मुझे रुला दिया. हमेशा मेरा साथ देने, मेरी मां को प्राउड कराने की कोशिश करते रहने, मेरा सपोर्ट और प्यार देने के लिए आप लोगों को बहुत-बहुत प्यार.' सोमवार को जाह्नवी कपूर ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं और कैप्शन में दिल और एक क्यूट फेस से जोड़ा है.

जाह्नवी कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी

जाह्नवी कपूर का वर्क फ्रंट
जाह्नवी कपूर अगली बार 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएगी. फिल्म में वह बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती दिखेंगी. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ले रही हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details