जाह्नवी कपूर ने ओरी संग किया 'पिंगा' पर डांस, वीडियो हुआ वायरल तो रूमर्ड बॉयफ्रेंड का आया ये रिएक्शन - जाह्नवी कपूर ओरी पिंगा डांस
सेलिब्रिटीज के बेस्ट फ्रेंड ओरी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ 'पिंगा' सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, इस पर जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने फनी कमेंट किया है.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के BFF ओरी ने अपने सोशल मीडिया पर जान्हवी कपूर के साथ पिंगा पर डांस करते हुए एक एंटरटेनिंग वीडियो पोस्ट किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जाह्नवी और ओरी के डांस वाले इस वीडियो पर एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का फनी कमेंट आया है.
जाह्नवी कपूर को अक्सर अपने सोशल मीडिया पर कई हॉट पोस्ट करते हुए देखा जा सकता है. हाल ही में, जान्हवी कपूर के दोस्त, ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी ने एक्ट्रेस के साथ डांस करते हुए एक खुशनुमा डांस वीडियो पोस्ट किया, जिस पर उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने उस पर फनी रिएक्शन दिया है. वीडियो में ओरी और जाह्नवी को बाजीराव मस्तानी के पिंगा गाने पर डांस करते देखा जा सकता है. दोनों पिंगा सॉन्ग के सिग्नेचर स्टेप्स को बखूबी कर रहे हैं.
ओरी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा,'मस्ती ऑल द टाइम'. जिस पर जाह्नवी ने रिएक्शन दिया है उन्होंने लिखा,'मुझे बिग बॉस के लिए भूल गए'. इस वीडियो पर जाह्नवी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का भी कमेंट आया है, उन्होंने लिखा, 'खिलौना बना खलनायक'. वहीं जाह्नवी के कमेंट पर ओरी ने कहा,'बिग बॉस के घर से जब निकलूंगा तो सबसे पहले तुमसे मिलूंगा'. मिसिंग यू.
इस वीडियो पर फैंस ने भी काफी कमेंट किए. एक ने लिखा,'बहुत खूब, ओरी और जाह्नवी'. एक ने लिखा,'आप हमेशा अपने डांस से सबको खुश कर देती हैं'. जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे पिछली बार उन्हें 'बवाल' में देखा गया था इसके साथ ही उन्होंने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी कैमियो रोल किया था. अब उनकी अपकमिंग फिल्म जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ 'देवरा' है जिससे वे तेलुगु फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं. इसके अलावा वे मिस्टर एंड मिसेज माही में भी नजर आएंगी. जो 2024 में रिलीज होगी.