हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इंटरनेशनल डांस डे सेलिब्रेट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह रेखा की सुपरहिट फिल्म 'उमराव जान' के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. जाह्नवी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कथक क्लासेज की वीडियो को शेयर किया है. जाह्नवी, एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की फैन हैं. कथक वीडियो शेयर कर जाह्नवी ने सुंदर सा कैप्शन दिया है.
बता दें कि, वीडियो में जाह्नवी बैठक भाव नाम के एक फॉर्मेट को ट्राई करती नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, दो साल पहले मेरी पहली भाव कोशिशों में से एक के साथ सभी को हैप्पी इंटरनेशनल डांस डे! भले ही मैं 2 दिन लेट हूं. आगे बता दें कि 'आंखों की मस्ती से' पहले जाह्नवी ने ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'उमराव जान' से भी सलाम करने की कोशिश की.
'आंखों की मस्ती में' डूबी नजर आईं जान्हवी, देखिए डांस - बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर
जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रेखा की फिल्म 'उमराव जान' से आंखों की मस्ती में डांस करती नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- Anushka Sharma Birthday: खूबसूरत एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीरें देख बोल पड़ेंगे- So Cute
इसके साथ ही जाह्नवी अभिनेता आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर 'शुभ मंगल सावधान', 'गाइड' से पिया तोसे नैना लागे रे के साथ कथक डांस का वीडियो शेयर किया था. जान्हवी ने आनंद एल रॉय की फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्ट्रेस ने अपने पिता बोनी कपूर द्वारा निर्मित मलयालम फिल्म 'हेलेन' के हिंदी रीमेक की शूटिंग भी पूरी कर ली है. वर्तमान में वह वरुण धवन की सह कलाकार की तौर पर आगामी फिल्म 'बवाल' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
धड़क गर्ल, करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में एक्टर राजकुमार राव के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. एक्ट्रेस को पिछली बार साल 2021 में रिलीज फिल्म 'रूही' में देखा गया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस राजकुमार राव व वरुण शर्मा के साथ मुख्य किरदार में थी.