मुंबई :जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'बवाल' और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर संग अपनी टॉलीवुड डेब्यू फिल्म से चर्चा में हैं. इस बीच वह हॉलीवुड डायरेक्टर रॉब मार्शल की फिल्म 'द लिटिल मर्मेड' के लिए भारत में प्रमोशन कर रही हैं. थोड़ी देर पहले जाह्नवी कपूर ने मेकअप रूम से अपनी वो तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह जलपरी बनी हुई थीं. बीते कुछ दिनों से जाह्नवी कपूर इस फिल्म का प्रमोशन जोरों से कर रही हैं. इस बीच द लिटिल मर्मेड के प्रमोशनल इवेंट पर एक पार्टी का आयोजन हुआ, जहां जाह्नवी कपूर बच्चों के बीच इन्जॉय करती दिखी हैं.
इस पार्टी से 'मिली' एक्ट्रेस की खूबसूरत और अडोरेबल तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर बच्चों के बीच घिरी दिख रही हैं और उनके सामने एक केक रखा हुआ है. वहीं, इन प्यारे-प्यारे बच्चों के बीच जाह्नवी कपूर ने खूबसूरत तस्वीरें कैमरे में कैद करवाई हैं.
इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर लाइट स्काई रंग के कॉस्ट्यूम में दिख रही हैं. वहीं, एक तस्वीर में उन्होंने एक फूल सी बच्ची को बहुत ही प्यार से गले लगाया हुआ है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.