दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Janhvi Kapoor Birthday : वरुण धवन ने जाह्नवी को विश किया बर्थडे, शेयर किया इतना फनी वीडियो, सामंथा रुथ प्रभु की छूटी हंसी

Janhvi Kapoor Birthday : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक जाह्नवी कपूर आज यानि 6 मार्च को अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस को उनक फैंस भर-भरकर बधाई दे रहे हैं. वहीं, जाह्नवी के को-एक्टर वरुण धवन समेत कई सितारों ने एक्ट्रेस को जन्मदि विश किया है.

Janhvi Kapoor Birthday
बॉलीवुड

By

Published : Mar 6, 2023, 11:04 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड की 'मिली' जाह्नवी कपूर 6 मार्च को 26 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस का जन्म 6 मार्च को 1997 में मायानगरी मुंबई में दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी के घर हुआ था. एक्ट्रेस की मां और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती की विरासत उनकी दोनों बेटी जाह्नवी और खुशी कपूर आगे बढ़ा रही हैं. जाह्नवी के बर्थडे की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही हैं और वह अपनी खूबसूरती का जादू अपने फैंस चला रही हैं. जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस के फैंस उन्हें विश करना नहीं भूले हैं.

वरुण का शेयर किया फनी वीडियो

इस खास मौके पर वहीं, जाह्नवी के को-एक्टर वरुण धवन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाह्नवी की एक वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. यह वीडियो बेहद फनी है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि जाह्नवी कपूर एक कार में बैठी कहीं जा रही है और गाना सुन रही हैं सच कह रहा है दिवाना दिल. इस कार के पीछे लाल रंग टी-शर्ट में वरुण धवन भागते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, थोड़ी देर बाद जाह्नवी अपने ड्राइवर से यह कहती हैं कि कार तेज चलाओं औ मुझे देर हो रही है. हो सकता है कि यह इस जोड़ी की अपकमिंग फिल्म बवाल का एक सीन भी हो.

सामंथा रुथ प्रभु को आई खूब हंसी

इस वीडियो को शेयर कर वरुण ने बधाई पोस्ट में लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक जाह्नवी कपूर जी, आशा करता हूं आपका यह जन्मदिन बवाल हो और ये साल बेमिसाल हो'. वरुण के इस वीडियो पर फिल्म बवाल के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने लिखा है, ' केक काटे बिना चली गई, बतायो'. वहीं, वरुण के इस फनी वीडियो बधाई पोस्ट पर साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने भी रिएक्ट किया है. सामंथा ने इस वीडियो पर तीन स्माइल इमोजी शेयर किए हैं.

वहीं, जाह्नवी कपूर ने भी खुद इस वीडियो पर रिएक्ट कर लिखा है, बेहद प्यारा अज्जू जी, लाइफ में ऐसे आपको पीछे कभी नहीं छोड़ूंगी.

ये भी पढे़ं : Janhvi Kapoor Birthday : साड़ी से शॉर्ट्स तक, जाह्नवी कपूर के 10 बोल्ड लुक देख थम जाएंगी सांसें, PICS

ABOUT THE AUTHOR

...view details