मुंबई :बॉलीवुड की 'मिली' जाह्नवी कपूर 6 मार्च को 26 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस का जन्म 6 मार्च को 1997 में मायानगरी मुंबई में दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी के घर हुआ था. एक्ट्रेस की मां और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती की विरासत उनकी दोनों बेटी जाह्नवी और खुशी कपूर आगे बढ़ा रही हैं. जाह्नवी के बर्थडे की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही हैं और वह अपनी खूबसूरती का जादू अपने फैंस चला रही हैं. जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस के फैंस उन्हें विश करना नहीं भूले हैं.
वरुण का शेयर किया फनी वीडियो
इस खास मौके पर वहीं, जाह्नवी के को-एक्टर वरुण धवन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाह्नवी की एक वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. यह वीडियो बेहद फनी है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि जाह्नवी कपूर एक कार में बैठी कहीं जा रही है और गाना सुन रही हैं सच कह रहा है दिवाना दिल. इस कार के पीछे लाल रंग टी-शर्ट में वरुण धवन भागते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, थोड़ी देर बाद जाह्नवी अपने ड्राइवर से यह कहती हैं कि कार तेज चलाओं औ मुझे देर हो रही है. हो सकता है कि यह इस जोड़ी की अपकमिंग फिल्म बवाल का एक सीन भी हो.