मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया पिछले काफी समय से अपनी डेटिंग की अफवाहों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. रूमर्ड कपल को आज 4 दिसंबर को उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया. उनकी महाकाल मंदिर की यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जाह्नवी कपूर और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक साथ पूजा करते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है. वायरल वीडियो में एक्ट्रेस को पिंक कलर की सिंपल साड़ी में देखा जा सकता है जबकि उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर को व्हाइट कलर के ड्रेस में नजर आ रहे हैं. दोनों को महाकाल की भक्ति में लीन होते हुए देखा जा सकता है.