मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को लेकर एक और नई फिल्म का एलान हुआ है. फिल्म का नाम 'उलझ' है. फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ एक्टर गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू लीड रोल में नजर आएंगे. जाह्नवी कपूर के हाथ में कई फिल्में हैं और इस बीच उनकी नई थ्रिलर और डिप्लोमेसी फिल्म 'उलझ' का भी एलान हो गया है. फिल्म पर काफी समय से चर्चा चल रही थी और अब फिल्म के टाइटल को अब रिवील कर दिया गया है. फिल्म में जाह्नवी कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म कब शुरू होगी, कौन-कौन कलाकार फिल्म में नजर आएंगे और फिल्म को कौन डायरेक्ट करने जा रहा है. इस फिल्म खबर में ये सारी डिटेल पढे़ं.
फिल्म की स्टारकास्ट और कब शूरू होगी फिल्म?
जंगली पिक्चर बैनर इस फिल्म को बना रहा है. यह बैनर पहले 'राजी' और 'बधाई दो' जैसी हिट फिल्में बना चुका है. फिल्म का निर्देशन नेशनल अवार्ड विनर सुधांशु सरिया कर रहे हैं. फिल्म को परवेज शेख और सुधांशु ने लिखा है. फिल्म के डायलॉग अतिका चौहान ने लिखे हैं. फिल्म में अन्य स्टारकास्ट में राजेश तैलंग, मेयांग चैंग, सचिन खेडकर, राजेंद्र गुप्ता और जीतेंद्र जोशी अहम नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग मौजूदा महीने मई के अंत में होगी. यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें खूब डिप्लोमेसी देखने को मिलेगी.