दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Oscars 2024: जामिया के पूर्व छात्रों की 'राइटिंग विद फायर' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय फीचर डॉक्यूमेंट्री - राइटिंग विद फायर

जामिया मिलिया इस्लामिया स्थित एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर के पूर्व छात्रों 'राइटिंग विद फायर' नामक एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने प्रतिष्ठित पीबॉडी अवार्ड जीता है. अब इसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Oscars 2024
राइटिंग विद फायर

By

Published : May 13, 2023, 9:11 AM IST

Updated : May 13, 2023, 10:34 AM IST

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया स्थित एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर (एजेके एमसीआरसी) के पूर्व छात्र रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष की 'राइटिंग विद फायर' नामक एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने प्रतिष्ठित पीबॉडी अवार्ड जीता है. 80 साल के इतिहास में यह पुरस्कार जीतने वाले वे पहले भारतीय हैं. 'राइटिंग विद फायर' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाली भारत की पहली फीचर डॉक्यूमेंट्री भी बन गई है. जामिया के मुताबिक, यह एक विशिष्ट पुरस्कार है जो 'हमारे समय की सबसे इंटेलिजेंट, पावरफुल और मूविंग स्टोरीज के लिए दिया जाता है'.

2012 में उनकी लघु वृत्तचित्र, 'टिम्बकटू' ने सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता.उनके काम को जैसे सनडेस, आईडीएफए, डीओसी न्यूयॉर्क, थेसालोनिकी, यामागाटा दुनियाभर के फेस्टिवल्स में दिखाया गया है, और संयुक्त राष्ट्र एवं द लिंकन सेंटर फॉर परफॉमिर्ंग आर्ट्स जैसे वैश्विक मंचों के साथ साझेदारी में भी प्रदर्शित किया गया है. वे दोनों एकेडमी ऑफ मोशन पिक्च र आर्ट्स एंड साइंसेज के सदस्य हैं.

रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष अकादमी नॉमिनेटेड फिल्म निर्माता और ब्लैक टिकट फिल्म्स के को-फाउंडर हैं, जो नई दिल्ली स्थित एक पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माण कंपनी है. उन्होंने 2006-08 बैच में मास कम्युनिकेशन कोर्स में एमए किया है. साल 2021 में सनडांस फिल्म फेस्टिवल में 'राइटिंग विद फायर' का प्रीमियर किया गया, जहां इसने ऑडियंस अवार्ड और स्पेशल जूरी अवार्ड जीता. यह फिल्म दुनिया भर में 200 से अधिक फिल्म समारोहों में दिखाई गई और 40 पुरस्कार जीते. वाशिंगटन पोस्ट ने इसे 'द मोस्ट इन्स्पाइरिंग जर्नालिस्म मूवी-मेबी एवर' के रूप में वर्णित किया और न्यूयॉर्क टाइम्स ने 2022 में इसे 'एनवाईटी क्रिटिक्स' पिक' के रूप में सराहा. 'राइटिंग विद फायर' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाली भारत की पहली फीचर डॉक्यूमेंट्री बन गई.

ये भी पढ़ें-Oscars 2024 : 96वें ऑस्कर अवार्ड्स की डेट का ऐलान, यहां पढे़ं पूरी डिटेल

Last Updated : May 13, 2023, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details