हैदराबाद : 'अवतार- 'द वे ऑफ वॉटर' अपनी रिलीज के बाद से पूरी दुनिया में छाई हुई है. एक तरफ फिल्म दिन ब दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर नोट पर नोट छाप रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कमाई के नए-नए रिकॉर्ड भी कायम कर रही है. फिल्म बीती 16 दिसंबर को रिलीज हुई है और इसने दो हफ्तों में वर्ल्डवाइड कमाई का नया इतिहास भी बना दिया है. गौरतलब है कि बीते दिनों 'अवतार-2' ने महज 14 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 1 बिलियन डॉलर (8 हजार करोड़) की कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऐसा करके 'अवतार-2' ने हॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों (टॉप गन-मैवरिक और जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन) का रिकॉर्ड तोड़ा है और लिस्ट में सबसे ऊपर जा पहुंची है. इस बीच फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने अपनी इस जादुई फिल्म को लेकर बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है और साथ ही अपनी पुरानी फिल्मों पर कई बातें भी कही हैं.
ये भी पढे़ं : 'अवतार-2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिर भरी उड़ान, 14वें दिन बना दिया कमाई का वर्ल्ड रिकॉर्ड
'अवतार-2' से हटाए ये सीन
अपने हालिया इंटरव्यू में दिग्गज डायरेक्टर ने फिल्म में 10 मिनट का कट लगाने का खुलासा किया है. जेम्स कैमरून ने बताया है कि उन्होंने फिल्म के 10 मिनट के सीन काटे हैं, जो पूरी तरह से गन वायलेंस से भरे हुए थे. यानि 10 मिनट के इन गन वॉयलेंस के सीन को जोड़ दिया जाता तो फिल्म की लंबाई 3 घंटे 22 मिनट की हो जाती.
जेम्स कैमरून ने इंटरव्यू में कहा, 'मैंने वास्तव में फिल्म में 10 मिनट के गनप्ले एक्शन से भरे सीन काटे हैं, क्योंकि इससे फिल्म पर बुरा असर पड़ सकता था, इसलिए मैंने फिल्म में दर्शकों को ध्यान में रखते हुए एक संतुलन बनाने की कोशिश की, वाकई में, नहीं तो फिर मुझे एक और संघर्ष करना पड़ जाता, मुझे लगता है कि हिंसा और एक्शन दोनों एक ही चीज है, यह निर्भर करता है कि कोई इसे किस नजरिए से देखता है और हर फिल्ममेकर की यही दुविधा है और जैसा कि मैं तो एक एक्शन फिल्ममेकर के रूम में पहचान रखता हूं'.
अपनी फिल्मों पर उठाए सवाल!
इंटरव्यू में जेम्स कैमरून ने अपनी पिछली दो मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'टर्मिनेटर' (1984) और 'टर्मिनेटर-2: द जजमेंट डे' (1991) पर भी चौंकाने वाली बातें कही. जेम्स ने 'अवतार-2' के गनप्ले एक्शन पर अपनी पिछली दोनों फिल्मों को लेकर कहा, 'मैं ऐसा गनप्ले एक्शन अपनी दो फिल्में (टर्मिनेटर) में पहले ही कर चुका हूं, अगर आज के दौर में, मैं वो फिल्में बनाता तो हो सकता था कि मैं उनमें इतने खतरनाक गनप्ले सीन नहीं डालता, क्योंकि आज के समाज में गन की आड़ में क्या-क्या हो रहा है, यह दुनिया के सामने है और मैं भी आज यह सब वायलेंस देखकर डर जाता हूं. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि मैं न्यूजीलैंड में रह रहा हूं, क्योंकि आज से दो साल पहले यहां एक मस्जिद पर खौफनाक हमले के बाद से राइफल जैसे हथियारों पर बैन लगा दिया गया है.
ये भी पढे़ं : 'अवतार-2' की स्टार कास्ट के असली चेहरे, 73 की उम्र में इस एक्ट्रेस ने किया 14 साल की बच्ची का रोल