दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jailer Twitter Review : रजनीकांत की 'जेलर' को मिला ब्लॉकबस्टर का टैग, फैंस बोले- आज तक इससे बेस्ट क्लाइमेक्स नहीं देखा - जेलर रिव्यू

Jailer Twitter Review : थलाइवा रजनीकांत की फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन हंगामा मचा दिया है. फैंस ने फिल्म जेलर को ब्लॉकबस्टर का टैग दे दिया है और साथ ही कहा है कि इंडियन सिनेमा में अबतक सबसे बेस्ट क्लाइमेक्स देखने को मिला.

Jailer Twitter Review see
जेलर ट्विटर रिव्यू

By

Published : Aug 10, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Aug 10, 2023, 11:10 AM IST

हैदराबाद :'ऑल द रजनी फैंस थलाइवा' आज रजनीकांत के फैंस के बीच यह लहर दौड़ रही है, क्योंकि आज 10 अगस्त को रजनीकांत की पूरे दो साल बाद कोई फिल्म रिलीज हुई है. रजनीकांत दो साल बाद फिल्म 'जेलर' लेकर फैंस के बीच पहुंचे हैं. फिल्म आज 10 अगस्त को दुनियाभर की 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर रजनीकांत के फैंस के बीच जबरदस्त हुड़दंग मचा हुआ है और थिएटर्स के बाहर और अंदर खूब आतिशबाजी हो रही है. अब रजनीकांत स्टारर 'जेलर' का ट्विटर रिव्यू आ गया है. ट्विटर पर आए रिव्यू से साफ हो गया है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. आइए जानते हैं आखिर जेलर को दर्शकों का क्या रिस्पॉन्स मिल रहा है.

नहीं देखा आज ऐसा क्लाइमेक्स- फैंस

बता दें, जिन-जिन लोगों ने फिल्म 'जेलर' देख ली है, वो बारी-बारी से फिल्म पर अपना रिव्यू ट्विटर पर आकर दर्ज करा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, इंडियन सिनेमा का अबतक का सबसे बेस्ट क्लाइमेक्स देखने को मिला है. वहीं, एक फैन ने फिल्म में कॉमेडी को भी खूब सराहा है और कहा है कि फिल्म में फन बहुत ज्यादा और जबदस्त देखने को मिल रहा है.

जेलर ट्विटर रिव्यू

एक फैन ने लिखा है, शिवाजी के बाद रजनीकांत की कोई शानदार फिल्म देखने को मिली है. तो लिखता है, फिल्म दूसरा हाफ पहले हाफ से धांसू है, क्लाइमेक्स अल्टीमेट है, बड़े समय बाद रजनीकांत थिएटर्स में चमके हैं, क्या कमबैक है.

जेलर के बारे में

रजनीकांत, तमन्ना भाटिया और मोहनलाल स्टारर फिल्म जेलर को नेलसन ने डायरेक्ट किया है. यह एक ब्लैक एक्शन कॉमेडी फिल्म हैं, जिसमें रजनीकांत के अनबिलिवेबल एक्शन के साथ-साथ शानदार कॉमेडी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें : WATCH : पहले छुए पैर फिर माला पहनाकर रजनीकांत का सीनियर सिटीजन फैन ने किया जोरदार स्वागत, फैंस ने ली सेल्फी
Last Updated : Aug 10, 2023, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details