दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jailer: तमन्ना भाटिया संग सॉन्ग 'Kaavaalaa' में इस वजह से ट्रोल हो रहे रजनीकांत, यूजर्स बोले- ये तो हद हो गई - कावला में तमन्ना भाटिया और रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 'जेलर' का पहला सिंगल 'कावला' बीते गुरुवार को रिलीज हुआ. यह गाना जहां कई लोगों को पसंद आया. वहीं एक वर्ग ने तमन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करने पर रजनीकांत के उम्र को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 7, 2023, 7:43 PM IST

हैदराबाद:सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 'जेलर' की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में तमन्ना, राम्या कृष्णन, शिव राजकुमार और मोहनलाल भी हैं. बीते गुरुवार (6 जुलाई) को तमन्ना स्टारर फिल्म का पहला सिंगल 'कावला' रिलीज किया गया. जहां तमन्ना ने गाने में अपनी कातिलाना अदाएं दिखाईं, वहीं रजनीकांत भी अपना सिग्नेचर सनग्लास फ्लिप करते दिखें.

जेलर का नया गाना 'कावला' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. से भरा हुआ था। कावला को पॉपुलर टर्म में 'आइटम सॉन्ग' कहा जाता है. इस गाने को लेकर जहां एक वर्ग के लोगों ने 72 साल की उम्र में तमन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए रजनीकांत की सराहना की, वहीं अन्य लोगों ने सुपरस्टार की उम्र को लेकर सवाल उठाए हैं.

एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है, 'कबाली और काला के बाद, मैंने सोचा कि रजनीकांत उम्र के अनुरूप अपने किरदारों को जारी रखेंगे. वह बोरिंग डांस और फाइट के बजाय ब्रिलिएंट रोल्स के लिए सक्षम हैं. उन्हें जेलर के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए तमन्ना के 'कावाला' के ग्लैमर पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है.'

वहीं, एक दूसरे यूजर ने रजनीकांत का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'इस शख्स के लिए उम्र सिर्फ एक संख्या है.' एक अन्य ने लिखा है, 72 साल की उम्र में थलाइवा वेरा लेवल किंग. एकमात्र सुपरस्टार रजनीकांत सर. थलाइवर स्माइल. उनके स्टारडम तक कोई नहीं पहुंच सकता.'

वहीं, एक यूजर ने लिखा है, 'वह भी 74 साल की उम्र में यह आपके लिए यह शोभा नहीं देता है.'

जेलर एक एक्शन कॉमेडी है जिसमें रजनीकांत ने मुथुवेल पांडियन की भूमिका निभाई है . मशहूर सुपरस्टार मोहनलाल और शिव राजकुमार फिल्म में स्पेशल कैमियो में नजर आएंगे. इसके अलावा जैकी श्रॉफ अहम भूमिका निभाते दिखेंगे. यह फिल्म 10 अगस्त को सिमेनाघरों में धमाल मचाने उतरेगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details