मुंबई: जेलर की सफलता के बाद म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर को सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन से चेक मिला. इससे पहले, मेकर्स ने सुपरस्टार रजनीकांत को एक लक्जरी कार गिफ्ट किया. सुपरस्टार के गिफ्ट की खबर के बाद, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बताया कि यह अनिरुद्ध ही हैं जो सराहना के पात्र भी हैं.
एक्स (ट्विटर) पर फिल्म फिल्म इंडस्ट्री के ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें अनिरुद्ध को कलानिधि मारन की ओर से चेक भेंट करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, राशि का कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया है. उनकी पोस्ट में लिखा है, 'म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध को जेलर की सफलता के लिए चेक मिला है.' बता दें कि जेलर ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.