दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jailer: केरल के CM पिनाराई विजयन ने फैमिली संग देखी रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' - रजनीकांत

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन अपने परिवार संग सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म देखने लुलु मॉल के पीवीआर सिनेमा पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए एक नजर डालते हैं वायरल वीडियो पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 13, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 3:03 PM IST

हैदराबाद:सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' रिलीज होने के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई थी और अपने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की. नेल्सन दिलीप कुमार की निर्देशित इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में सुपरस्टार ने अपने एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं. फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस और दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों में पहुंच रही हैं. इसी बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी 70 मिमी स्क्रीन पर 'जेलर' देखी.

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का मल्टीप्लेक्स में घूमने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्लिप में केरल के सीएम पिनाराई विजयन कड़ी सुरक्षा के बीच फैमिली संग सुपरस्टार रजनीकांत की 'जेलर' देखने जा रहे हैं. वायरल वीडियो के मुताबिक, सीएम ने यह फिल्म लुलु मॉल के पीवीआर सिनेमा हॉल में देखी हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

रजनीकांत की जेलर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेलर ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में कुल लगभग 109 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही हैं. तमिल फिल्म को हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब किया गया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 13, 2023, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details