हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. बीती 10 अगस्त को रिलीज हुई थलाइवा की फिल्म ने 600 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. फिल्म ने 18वें दिन (संडे) को शानदार कमाई कर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. नेलसन के निर्देशन में बनी फिल्म जेलर ने 48 करोड़ रुपये से ज्यादा से ओपनिंग की थी और अपने पहले ही वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था. अब फिल्म ने साउथ की कई बड़ी फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली हैं, जो पहले से ही 600 करोड़ के क्लब में शामिल हैं.
बता दें, जेलर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 315.95 करोड़ और वर्ल्डवाइड 607.29 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म ने संडे यानि 18वें दिन भारत में सभी भाषाओं में 7.5 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, 600 करोड़ के क्लब में एंट्री के साथ जेलर तमिल की दूसरी फिल्म बन गई है, इससे पहले रोबोट 2 ने 600 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी. कमाल की बात तो यह है कि दोनों ही फिल्में रजनीकांत की हैं.
कहा जा रहा है क जेलर का तीसरा संडे हाउसफुल रहा है. जेलर ने अपने पहले हफ्ते में 450 करोड़, दूसरे हफ्ते 124 करोड़, तीसरे हफ्ते में पहले दिन 7.67 करोड़, दूसरे दिन 6.03 करोड़, तीसरे दिन 8.36 करोड़ और चौथे दिन 10.25 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए हैं, जिससे फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 607.29 करोड़ रुपये हो गया है.
- 600 करोड़ के क्लब में साउथ फिल्में
बाहुबली 2 - 1810.59 करोड़ रु.