दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jailer Opening Day Collection : रजनीकांत ने पहले ही दिन मारा 50 करोड़ का पंजा, 'पठान' से चूकी, बनाए ये रिकॉर्ड्स - रजनीकांत

Jailer Opening Day Collection : थलाइवा रजनीकांत ने फिल्म जेलर से बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन तूफान ला दिया है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स बनाए और अमेरिका में फिल्म का डंका बजा.

Jailer Opening Day Collection
रजनीकांत

By

Published : Aug 11, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Aug 11, 2023, 9:38 AM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर सिक्का चल गया है. पूरे दो साल बाद फिल्म जेलर से लौटे रजनीकांत ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में धमाका मचा दिया है. रजनीकांत ने फिल्म जेलर से फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर कमबैक किया है. रनजीकांत और तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म जेलर बीती 10 अगस्त को देश और दुनिया की 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. जेलर ने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर डाली है. रजनीकांत ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. जेलर की ओपनिंग डे की कमाई देखकर लगता है कि फिल्म 15 अगस्त तक 100 करोड़ रुपये कमा लेगी.

जेलर का ओपनिंग डे कलेक्शन

जेलर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर अनुमानित 52 करोड़ का कलेक्शन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. बता दें, जेलर साल 2023 की तमिल में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. जेलर कॉलीवुड के लिए 2023 में ओवरऑल हाइएस्ट ओपनिंग डे फिल्म बन गई है.

वहीं, सैकनिक के अनुसार, फिल्म ने भारत में हर भाषा में ओपनिंग जे पर 44.50 करोड़ का बिजनेस किया है.

तमिलनाडु: 23 करोड़

कर्नाटक: 11 करोड़

केरल: 5 करोड़

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना : 10 करोड़

भारत: 3 करोड़

- जेलर ने पहले दिन के कलेक्शन से तोड़े ये रिकॉर्ड

2023 में तमिलनाडु में सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी.

कॉलीवुड के लिए कर्नाटक में ऑल टाइम रिकॉर्ड ओपनिंग फिल्म साबित हुई.

- केरल में 2023 में बेस्ट ओपनिंग फिल्म

कॉलीवुड के लिए 2023 में एपी/टीजी में सबसे बड़ी ओपनिंग.

कॉलीवुड के लिए 2023 में ओवरऑल हाइएस्ट ओपनिंग डे इंडिया ग्रॉस.

अमेरिका में भी बजा डंका

देश ही विदेश में जेलर का डंका बजा है. जेलर ने अमेरिका में भी शानदार बिजनेस किया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने के मुताबिक, प्रीमियर और डे 1 पर जेलर अमेरिका में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म साबित हुई है. फिल्म ने अमेरिका में ओपनिंग डे पर 1.450 मिलियन डॉलर की कमाई की है. इसस पहले सुपरस्टार विजय स्टार बीस्ट ने अमेरिका में 1.375 मिलियन डॉलर की कमाई की थी, लेकिन रमेश का कहना है कि अभी फाइनल डेटा आना बाकी है. वहीं, जेलर शाहरुख खान की फिल्म पठान से चूक गई है, जिसने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ का बिजनेस किया था.

ये भी पढे़ं :Gadar 2: रिलीज से पहले ही सनी देओल और अमीषा की फिल्म ने मचाया 'गदर', 1st Day शो देखने के लिए 2 लाख से ज्यादा Tickets बुक
Last Updated : Aug 11, 2023, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details