हैदराबाद: सुपरस्टार रजनीकांत सही मायने में बॉक्स ऑफिस के किंग हैं. 72 साल की उम्र में भी उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जेलर' हर दिन बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जेलर' ने भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अब उसकी नजर दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये पर है. उम्मीद है कि 'जेलर' का यह सपना भी जल्द पूरा होगा.
महज छह दिनों में 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ट्रेंड के अनुसार, फिल्म तमिलनाडु में मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 1' के कलेक्शन को मात देने के लिए पूरी तरह तैयार है. अगर फिल्म यह रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही तो रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. लेटेस्ट ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, 'जेलर' ने भारत में 200 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश किया है.