मुंबई:साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'अन्नपूर्णी' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. फिल्म में भगवान राम का अपमान करने के साथ ही फिल्म पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा और भारी विरोध देखने को मिला. विरोध के बाद फिल्म 'अन्नपूर्णी' को नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया है. इसके बाद अब 'जवान' एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अनजाने में भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है.
'जय श्री राम' बोल 'अन्नपूर्णी' विवाद पर नयनतारा ने तोड़ी चुप्पी, माफी मांगते हुए बोलीं- हमारा मकसद किसी.. - नयनतारा
Nayanthara shares apologises post : अन्नपूर्णी विवाद को लेकर साउथ एक्ट्रेस नयनतारा का बयान सामने आया है, सोशल मीडिया पर शेयर्ड पोस्ट में एक्ट्रेस दर्शकों से भावनाएं आहत करने के लिए माफी मांगती नजर आ रही हैं.
Published : Jan 19, 2024, 9:51 AM IST
अंजाने में आहत करने के लिए हम माफी मांगते हैं
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन भाषाओं (हिंदी, तेलुगू और इंग्लिश) में फोटो फॉर्मेट में बयान शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'गॉड ब्लेस'. नयनतारा ने अपना बयान 'जय श्री राम' के साथ शुरू किया और कहा 'एक पॉजिटिव मैसेज के साथ ईमानदारी से यह फिल्म हमारा प्रयास था, जिसमें हमने अनजाने में चोट पहुंचाई है. हमें उम्मीद नहीं थी कि पहले सिनेमाघरों में प्रदर्शित सेंसर से पास फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मेरी टीम और मेरा इरादा कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था और हम इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हैं.
मैं भगवान में आस्था रखती हूं
उन्होंने आगे कहा 'ऐसा व्यक्ति होने के नाते जो पूरी तरह से भगवान में विश्वास करता है और देश भर के मंदिरों में अक्सर जाता है, यह आखिरी चीज है जो मैं जानबूझकर करूंगी. जिन लोगों की भावनाओं को हमने ठेस पहुंचाई है, मैं उनसे ईमानदारी से माफी मांगती हूं. नयनतारा ने अंत में यह भी स्पष्ट किया कि अन्नपूर्णी के पीछे का उद्देश्य उत्थान और प्रेरणा देना था, कष्ट पैदा करना या आहत करना नहीं. पिछले दो दशकों में हमने फिल्म इंडस्ट्री में सकारात्मकता फैलाना और एक-दूसरे से सीखने को बढ़ावा देना ही रहा है. अन्नपूर्णी 1 दिसंबर को स्ट्रीम हुई थी.