मुंबई : फिल्म 'आदिपुरुष' के ट्रेलर लॉन्च से पहले मुंबई के जुहू इलाके में एक मल्टीप्लेक्स में फैंस ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए और भगवा झंडा लहराया. फिल्म में प्रभास ने भगवान राम, कृति सैनन ने देवी सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है. मीडिया भी ट्रेलर रिलीज के लिए इंतजार कर रहा था. इस दौरान पारंपरिक परिधान में हाथ में भगवा झंडे लिए आए फैंस ने जय श्री राम के नारे लगाए. इस दौरान जब प्रभास खुद भी मंच पर आए तो लोगों के साथ जय श्री राम के नारे लगाए.
फिल्म 'आदिपुरुष' के ट्रेलर लॉन्चिंग में तैयारी के साथ आए फैंस ने श्री राम लक्ष्मण जानकी, जय हनुमान की का नारा लगाया. लोगों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए शो के व्यवस्थापकों ने भी नारे लगाए.
इस दौरान कार्यक्रम में आए लोगों के हाथों में तख्तियां थी, जिसमें कमोबेश इसी तरह के नारे लिखे हुए थे. जैसे-जैसे ट्रेलर रिलीज का समय करीब आ रहा था, नारे तेज होते जा रहे थे. इस दौरान लोगों ने फिल्म के डायलॉग सुन काफी उत्साहित होते दिखे. बताया जा रहा है कि आदिपुरुष फिल्म का ट्रेलर 70 देशों में एक साथ ही रिलीज किया गया है, इस बिग इवेंट पर कृति सेनन भी खास तरीके से नजर आयीं.
इसे भी देखें..Adipurush Trailer : ट्रेलर के रिलीज होते ही छा गए कई डायलॉग, नहीं भूल पाएंगे राम-सीता के ये संवाद