मुंबई:जैकलीन फर्नांडीस बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. हाल ही में 'रामसेतु' एक्ट्रेस ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया था. उनके बर्थडे पर फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारों ने उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दी थी. अपने जन्मदिन के कुछ दिन बाद जैकलीन ने अपने स्पेशल डे की कुछ खास तस्वीरें और वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं.
जैकलीन ने 11 अगस्त को अपना 38वां जन्मदिन मनाई. सोमवार को एक्ट्रेस ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं. पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में वह अपनी दोस्त के साथ केक काटते और कार में घूमते नजर आ रही हैं. वहीं, अन्य तस्वीरों में उन्होंने अपने दोस्त संग पोज देती हुई दिख रही हैं. इस हसीन लम्हों को शेयर करते हुए उन्होंने स्माइली, स्टार और लाल दिल वाले इमोजीज के साथ कैप्शन में 'थैंक्यू' लिखा है.