मुंबई : बॉलीवुड हसीना जैकलीन फर्नांडिस भले ही फिल्मों में कम नजर आ रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी हाजिरी बराबर है. अपनी सिजलिंग और हॉट तस्वीरों से सोशल मीडिया का पारा हाई करने वालीं जैकलीन ने इस तपती गर्मी में बहुत नेक काम के लिए कदम उठाया है. जैकलीन ने अपने इस नेक काम की एक झलक सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस को दिखाई है. जैकलीन ने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका यह अंदाज देख फैंस उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं. दरअसल, इन तस्वीरों में जैकलीन का जानवरों के प्रति ऐसा प्यार देख किसी का भी दिल पिघल जाएगा.
इस जलती-चुभती और तपती गर्मी में हर इंसान का बुरा हाल है, जरा सोचो सड़क पर घूम रहे बेजुबान जानवरों के लिए कितना मुश्किल होता होगा खुद के लिए खाने और पीने की चीचों को अरेंज कर पाना. ऐसे में जैकलीन ने इस तपती गर्मी में जानवरों को पानी पिलाने का जिम्मा उठाया है, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर तालियां मिल रही हैं.
जैकलीन ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है, 'मिट्टी से बने पानी के ये कटोरे इस तपती गर्मी में जानवरों को कूल और हाइड्रेट रखने में मदद करेंगे, मैं सभी से विनम्र निवदेन करती हूं, अपने आस-पास मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रखें और योलो फाउंडेशन को टैग करें, ताकि हम आपके इस नेक काम को अपने पोस्ट पर ए़ड कर लोगों को प्रेरित करने के लिए आगे भेज सकें, मुझे तो @thefelinefoundation से अपना मिट्टी का कटोरा मिल गया, इस शानदार पहल के लिए धन्यवाद, और हां इन मिट्टी के कटोरों का पानी रोजाना बदले ताकि जावनरों में संक्रमण ना फैले'.