हैदराबाद :ठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर सवाल उठाया है. जैकलीन ने ईडी को लेकर कहा कि जिन्हें गिफ्ट्स मिले उन्हें गवाह बना लिया और उन्हें आरोपी घोषित किया गया है. गौरतलब है कि जैकलीन ने अपीलकर्ता प्राधिकरण (Appellant Authority) के समक्ष अपनी याचिका में यह सवाल उठाया है.
जैकलीन ने अपनी याचिका में साफतौर पर कहा है कि सुकेश से महंगे और बेशकीमती तोहफे लेने वाली नोरा फतेही को गवाह बना दिया गया है. जैकलीन ने कहा है कि उनके फिक्स्ड डिपॉजिट का किसी अपराध से कोई संबंध नहीं है.
जैकलीन ने पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act, 2002) के न्यायिक अधिकारियों से कहा कि आक्षेपित आदेश के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट का किसी अपराध से कोई संबंध नहीं है और न ही फिक्स्ड डिपॉजिट को जो किसी आपराधिक कथित आय से बनाया गया है.