मुंबई:जोधपुर में आज 27 अगस्त को राजस्थान प्रीमियर लीग की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी है. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपनी परफॉर्मेंस देंगी. जैकलीन जोधपुर पहुंच गई हैं और स्टेडियम से उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जैकलीन ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, 'सी यू टुनाइट,इन जोधपुर स्टेडियम'.
कनिका कपूर भी होंगी शामिल
जैकलीन के साथ ही बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी RPL की ओपनिंग सेरेमनी में अपनी दमदार गायकी से सबका दिल जीतने वाली हैं. RPL ओपनिंग सेरेमनी शाम 5 बजे से शुरु होंगी, और पहला मैच रात 8 बजे से जयपुर इंडियंस और जोधपुर सनराइजर्स के बीच खेला जाएगा. इस लीग में जयपुर इंडियंस, जोधपुर सनराइजर्स, सीकर शेखावाटी शोल्डर , कोटा चैलेंजर्स, भीलवाड़ा बुल्स, उदयपुर लेक सिटी की टीमें हिस्सा ले रही हैं. राजस्थान प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल पेज से फैंस को इनवाइट करते हुए कैप्शन लिखा, 'राजस्थान प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में जैकलीन फर्नांडीस से मुलाकात के लिए तैयार हो जाइए. शाम 5:00 बजे से जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम हमें जॉइन करें.'