Jab We Met 2 Confirmed: 'जब वी मेट' का सीक्वल कंफर्म, 16 साल बाद फिर साथ में दिखेगें शाहिद-करीना! - शाहिद कपूर और करीना कपूर
Jab We Met 2 Confirmed: साल 2007 में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म जब वी मेट का पार्ट 2 बनने जा रहा है. अब सवाल है कि क्या 16 साल बाद भी इस फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी.
हैदराबाद : बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक शाहिद कपूर और बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जब वी मेट' (2007) तो आपको याद होगी. इस फिल्म में एक्स कपल शाहिद कपूर और करीना कपूर की केमिस्ट्री ने उनके फैंस का दिल जीता था. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से शाहिद कपूर के करियर को बड़ा मुकाम मिला था. वहीं, करीना कपूर इस फिल्म से कई लोगों की चहेती बन गई थीं. जब वी मेट एक इमोशनल लव-स्टोरी फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. शाहिद-करीना के करियर की यह फिल्म हिट लिस्ट में टॉप पर है. अब पूरे 16 साल बाद फिल्म के सीक्वल पर मुहर लग चुकी है. जी हां, कहा जा रहा है कि जब वी मेट -2 पर काम शुरू होने जा रहा है.
फिर साथ में नजर आएंगे शाहिद-करीना?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज मेहता गांधार फिल्म्स बैनर तले जब वी मेट 2 बनाने जा रहे हैं. वहीं, फिल्म के दूसरे पार्ट को भी इम्तियाज अली ही डायरेक्ट करेंगे, लेकिन इस बाबत मेकर्स की ओर से पुष्टि नहीं की गई है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है क्या शाहिद और करीना की गीत और आदित्य की जोड़ी एक बार फिर उनके जरिए ही नजर आएगी या फिर कोई स्टारकास्ट को इसके लिए चुना जाएगा. गौरतलब है कि साल 2023 की शुरुआत में फिल्म जब वी मेट को रि-रिलीज किया गया था.
बता दें, शाहिद कपूर को पिछली बार अली अब्बास जफर की फिल्म ब्लडी डैडी में देखा गया था. फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूदा साल में ही रिलीज हुई थी और इस फिल्म को शानदार रेटिंग से नवाजा गया था. वहीं, फिल्म में शाहिद कपूर के अभिनय की भी तारीफ हुई थी. इधर, करीना कपूर को लाल सिंह चड्ढा के बाद फिल्म 'जाने जान' में देखा जाएगा. यह फिल्म ओटीटी पर 21 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. करीना की यह ओटीटी डेब्यू फिल्म है, जिसमें उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी लीड रोल में होंगे.