मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के 'दबंग' एक्टर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर-3' की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. इस बीच सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार सलमान खान के जीवन पर बेस्ड डॉक्यू-सीरीज 'बियॉन्ड द स्टार' पर काफी दिनों से काम चल रहा है और अब रिपोर्ट के अनुसार अपडेट सामने आई है कि डॉक्यू सीरीज का हिस्सा यूलिया वंतूर बनने वाली हैं. जी हां! यूलिया इस प्रोजेक्ट में नैरेटर की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
सलमान खान की OTT डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'बियॉन्ड द स्टार' की नैरेटर होंगी यूलिया वंतूर! - बियॉन्ड द स्टार
Iulia Vantur Narrate Salman Khan OTT Docu : सलमान खान की ओटीटी डॉक्यूमेंट्री 'बियॉन्ड द स्टार' की नैरेटर यूलिया वंतूर बनेंगी. यहां पढ़ें पूरी खबर.
![सलमान खान की OTT डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'बियॉन्ड द स्टार' की नैरेटर होंगी यूलिया वंतूर! Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-11-2023/1200-675-19955786-thumbnail-16x9-image.jpg)
Published : Nov 6, 2023, 5:52 PM IST
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोमानियाई अभिनेत्री और मॉडल यूलिया वंतूर सलमान खान के साथ काम करती नजर आएंगी. जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट का पहला चरण खत्म हो चुका है. खास बात है कि यह मोस्ट अवेटेड डॉक्यू सीरीज इसी साल 27 दिसंबर को सलमान खान के 58वें जन्मदिन पर होने की रिलीज होने वाली है. डॉक्यू-सीरीज 'बियॉन्ड द स्टार' के बारे में बात करें तो इसमें सलमान के परिवार, दोस्तों और इंडस्ट्री में उनके दोस्तों और सहयोगियों के इंटरव्यूज शामिल हैं.
आगे बता दें कि सलमान खान की डॉक्यू सीरीज सलमान खान फिल्म्स, विज फिल्म्स और अप्लॉज एंटरटेनमेंट की सहयोग से निर्मित है और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस बीच सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 की बात करें तो यह फिल्म दिवाली पर 12 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में सलमान खान के साथ लीड रोल में कैटरीना कैफ और विलेन की रोल में इमरान हाशमी नजर आएंगे. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा निर्मित फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं.