दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Amitabh Bachchan : 'नाटू-नाटू' की ऑस्कर जीत से गदगद हुए बिग बी, बोले- विदेश में भारत का झंडा गाड़ दिया - Amitabh Bachchan Naatu Naatu oscar

Amitabh Bachchan : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 'आरआरआर' के हिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर मिलने पर अपनी खुशी जताई है और पूरी टीम को बधाई दी है.

Amitabh Bachchan
सदी के महानायक

By

Published : Mar 14, 2023, 2:15 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 2:22 PM IST

हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' ने अपने हिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' से ऑस्कर जीतकर दुनियाभर में तारीफ बटोरी है. देश में तो जैसे जश्न का माहौल है. वहीं, इडियन सिनेमा के सितारे भी 'आरआरआर' की पूरी टीम को इस ऐतिहासिक जीत की जमकर बधाई दे रहे हैं. इधर, बॉलीवुड से कई सितारों ने भी ऑस्कर विजेताओं को खूब बधाई दी है. अब हिंदी सिनेमा के 'शहंशाह' और 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन 'नाटू-नाटू' की ऑस्कर जीत से बेहद खुश हैं और उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के लिए पूरी टीम को दिल से बधाई दी है.

भारत का झंडा गाड़ दिया- बिग बी

इस बाबत बिग बी ने बीती रात तकरीबन 1 बजे ट्वीट जारी कर फिल्म की पूरी टीम की तारीफ की और सभी को बधाई दी. बिग बी ने ट्वीट कर लिखा है, 'हम जीते, हमने दो जीते, हमने देशवासियों और भारत के लिए जीते, हम जीते भारत का झंडा गाड़ दिया विदेश में ऑस्कर 95'.

बता दें, अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट K के लिए चर्चा में हैं. हाल ही में इस फिल्म हैदराबाद में शूटिंग के दौरान पसलियों में चोट लग गई थी और बिग बी इलाज के लिए मुंबई लौट गए थे. इसके बाद से वह घर पर ही आराम फरमा रहे हैं.

इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और साउथ सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे. बीत महीने ही फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया था. यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है जो हिंदी, तेलुगू के अलावा तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Amitabh Bachchan Injured : 'प्रोजेक्ट K' के सेट पर 80 की उम्र में एक्शन सीन कर रहे थे अमिताभ बच्चन हुए घायल, पसलियों में लगी चोट

Last Updated : Mar 14, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details