हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' ने अपने हिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' से ऑस्कर जीतकर दुनियाभर में तारीफ बटोरी है. देश में तो जैसे जश्न का माहौल है. वहीं, इडियन सिनेमा के सितारे भी 'आरआरआर' की पूरी टीम को इस ऐतिहासिक जीत की जमकर बधाई दे रहे हैं. इधर, बॉलीवुड से कई सितारों ने भी ऑस्कर विजेताओं को खूब बधाई दी है. अब हिंदी सिनेमा के 'शहंशाह' और 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन 'नाटू-नाटू' की ऑस्कर जीत से बेहद खुश हैं और उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के लिए पूरी टीम को दिल से बधाई दी है.
भारत का झंडा गाड़ दिया- बिग बी
इस बाबत बिग बी ने बीती रात तकरीबन 1 बजे ट्वीट जारी कर फिल्म की पूरी टीम की तारीफ की और सभी को बधाई दी. बिग बी ने ट्वीट कर लिखा है, 'हम जीते, हमने दो जीते, हमने देशवासियों और भारत के लिए जीते, हम जीते भारत का झंडा गाड़ दिया विदेश में ऑस्कर 95'.