हैदराबाद : बॉलीवुड में अब धमाका होने जा रहा है, क्योंकि बॉलीवुड के 'सिम्बा' रणवीर सिंह पहली बार बतौर डॉन के किरदार में फिल्म 'डॉन 3' से पर्दे पर आग लगाने आ रहे हैं. बीते कई समय से चर्चा हो रही थी कि शाहरुख की जगह रणवीर सिंह को नया डॉन बनाकर पेश करने की तैयारी हो रही है. वहीं बीते दिन (8 अगस्त) को फरहान अख्तर ने एक टीजर शेयर कर 'डॉन 3' का एलान किया था और आज 9 अगस्त को फिल्म 'डॉन 3' से एक और टीजर शेयर कर साफ कर दिया है कि बॉलीवुड का तीसरा डॉन रणवीर सिंह ही हैं.
मैं हूं डॉन- रणवीर सिंह
फरहान ने सोशल मीडिया पर डॉन 3 का टीजर शेयर किया है. इसमें रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. इससे साफ हो गया है कि रणवीर सिंह बॉलीवुड के तीसरे डॉन बनने जा रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की डॉन 3 का टीजर गदर मचा रहा है. बता दें, कहा जा रहा है कि फिल्म डॉन 3 का टीजर सनी देओल की फिल्म गदर 2 के साथ अटैच किया गया है. यह फिल्म के साथ रिलीज होगा, जो कि आगामी 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.