हैदराबाद : थलापति विजय के फैंस माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर खूब शोर मचा रहे हैं. विजय के फैंस का शोर इसलिए हो रहा है क्योंकि आज 5 अक्टूबर को सुपरस्टार विजय की एक्शन-थ्रिलर फिल्म लियो का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म को रिलीज होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है और इधर, एक्टर के फैंस ने सोशल मीडिया पर हल्ला काटा हुआ है. वहीं, सोशल मीडिया पर #leotrailerday खूब ट्रेंड कर रहा है. विजय के फैंस कह रहे हैं कि उनसे अब इंतजार नहीं हो रहा है. बीती 4 अक्टूबर की रात से यह एक्स हैंडल पर यह हल्ला मचा हुआ है.
#leotrailerday खूब ट्रेंड कर रहा
बता दें, सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म लियो आगानी 19 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं, फिल्म का ट्रेलर तमिलनाडु में कई थिएटर्स में आज रिलीज होने जा रहा है, जिसके लिए फैंस ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, बीती 4 अक्टूबर को फिल्म लियो के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने फैंस को सूचित किया था फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू/अ सर्टिफिकेट मिला है.