दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Murder Mubarak का दिल्ली शेड्यूल खत्म, सारा अली खान समेत पूरी टीम ने मनाया जश्न, देखें तस्वीरें - सारा अली खान

Murder Mubarak Delhi Schedule Wrap Up: सारा अली खान, करिश्मा कपूर और संजय कपूर स्टारर 'मर्डर मुबारक' का दिल्ली शेड्यूल खत्म होने पर पूरी टीम ने मनाया जश्न. देखें तस्वीरें

Murder Mubarak
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान

By

Published : Apr 19, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 3:11 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, करिश्मा कपूर और संजय कपूर स्टारर फिल्म 'मर्डर मुबारक' का बुधवार (19 अप्रैल) को दिल्ली शेड्यूल पूरा हो चुका है. ऐसे में फिल्म की पूरी टीम ने इसका जश्न मनाया है. इस जश्न में फिल्म से संजय कपूर, करिश्मा कपूर, सारा अली खान और विजय वर्मा समेत फिल्म के कई सितारे नजर आ रहे हैं. करिश्मा कपूर, संजय कपूर और सारा अली खान सभी ने फिल्म के शेड्यूल खत्म होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है. बता दे, इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का पोस्ट

फिल्म के दिल्ली शेड्यूल पूरा होने पर सोशल मीडिया पर आईं तस्वीरों में पूरी टीम मस्ती करती दिख रही है. यहां, शेड्यूल पूरा होने पर केक भी काटा है. यहां, फिल्म फिल्म के निर्देशक होमी की पत्नी अनीता श्रॉफ अदजानिया भी मौजूद थीं.

करिश्मा कपूर ने तस्वीरें शेयर कर लिखा है, फिल्म का शेड्यूल खत्म मुबारक हो, हमनें डिंपल आंटी और पंकज जी को बहुत मिस किया है, फिल्म की कास्ट बेहतरीन है.

करिश्मा कपूर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह अपनी छोटी बहन करीना कपूर खान की सौतेली बेटी और मर्डर मुबारक की एक्ट्रेस सारा अली खान संग नजर आ रही हैं. सेट पर दोनों ब्लैक ट्यूनिंग में दिख रहे हैं.

वहीं, एक्टर संजय कपूर ने भी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर फिल्म के दिल्ली शेड्यूल खत्म होने की जानकारी दी है. सारा अली खान, करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने लिखा है, मर्डर मुबारक, खत्म हो चुका है, ग्रैट टीम, बिल्कुल ब्लास्ट, अब हरेक को मिस करने वाला हूं, Wrap Party में डिंपल आंटी और पंकज त्रिपाठी को बहुत मिस किया'. वहीं, संजय के इस पोस्ट पर उनकी पत्नी महीप कपूर ने तालियों के साथ रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है.

ये भी पढे़ं : Sara Ali Khan : 'झीलों का शहर' उदयपुर में सारा अली खान ने किया इन्जॉय, लाल बिकिनी में बढ़ाया पूल का पारा

Last Updated : Apr 19, 2023, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details