मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, करिश्मा कपूर और संजय कपूर स्टारर फिल्म 'मर्डर मुबारक' का बुधवार (19 अप्रैल) को दिल्ली शेड्यूल पूरा हो चुका है. ऐसे में फिल्म की पूरी टीम ने इसका जश्न मनाया है. इस जश्न में फिल्म से संजय कपूर, करिश्मा कपूर, सारा अली खान और विजय वर्मा समेत फिल्म के कई सितारे नजर आ रहे हैं. करिश्मा कपूर, संजय कपूर और सारा अली खान सभी ने फिल्म के शेड्यूल खत्म होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है. बता दे, इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है.
फिल्म के दिल्ली शेड्यूल पूरा होने पर सोशल मीडिया पर आईं तस्वीरों में पूरी टीम मस्ती करती दिख रही है. यहां, शेड्यूल पूरा होने पर केक भी काटा है. यहां, फिल्म फिल्म के निर्देशक होमी की पत्नी अनीता श्रॉफ अदजानिया भी मौजूद थीं.
करिश्मा कपूर ने तस्वीरें शेयर कर लिखा है, फिल्म का शेड्यूल खत्म मुबारक हो, हमनें डिंपल आंटी और पंकज जी को बहुत मिस किया है, फिल्म की कास्ट बेहतरीन है.