दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Hrithik Roshan : ऋतिक रोशन बने आईटेल मोबाइल इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर, कंपनी की ओर से की गई घोषणा - ईटेल मोबाइल के ब्रांड एंबेसडर ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन आईटेल मोबाइल इंडिया के नये ब्रांड एंबेसडर बनाये गये हैं. भारत में अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कंपनी की ओर से उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Hrithik Roshan
आईटेल मोबाइल इंडिया के ब्रांड एम्बेसड ऋतिक रोशन

By

Published : Feb 13, 2023, 6:43 PM IST

नई दिल्लीःआईटेल मोबाइल इंडिया ने सोमवार को भारतीय सुपरस्टार ऋतिक रोशन को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की ताकि ब्रांड और ग्राहकों के बीच गहरा जुड़ाव बनाया जा सके. कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं के सभी वर्गो में ऋतिक की बेजोड़ लोकप्रियता और उनकी फैन अपील मिलकर आईटेल मोबाइल इंडिया के लिए एक नई उपभोक्ता कहानी की शुरुआत करेगी, जिसने अपनी नई टैगलाइन 'हैशटैग जोड़े इंडिया का हर दिल. आईटेल' के साथ हर भारतीय के दिल को जोड़ने के लिए अपनी ब्रांड स्थिति को डिजाइन किया है.

ऋतिक रोशन ने एक बयान में कहा, 'मैं भारतीय ग्राहकों की आकांक्षाओं और जरूरतों को पूरा करने के आईटेल मोबाइल के मिशन की प्रशंसा करता हूं. अपने ट्रेंडी, नए जमाने के लेकिन किफायती स्मार्टफोन के साथ, आईटेल मोबाइल उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव के साथ बेहतर जीवन जीने में सक्षम और सशक्त बना रहा है. आईटेल के साथ, मैं डिजिटल रूप से प्रगतिशील और सशक्त भारत की ओर ले जाने वाली इस जादुई यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं.'

कंपनी ने कहा कि उसने 8,000 रुपये से कम के सेगमेंट में सबसे पसंदीदा ब्रांडों में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, पहली बार खरीदारों के बीच रिपीट ग्राहकों की रिकॉर्ड संख्या है. कंपनी के अनुसार, दुनिया में जहां तकनीक अधिक सुलभ और सस्ती होती जा रही है, ऋतिक का अखिल भारतीय स्टारडम और एक सुपरस्टार के रूप में खड़ा होना आईटेल के मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाता है ताकि हर किसी के लिए प्रौद्योगिकी सस्ती हो सके.

आईटेल-ट्रांशन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपात्रा ने एक बयान में कहा, 'हम आईटेल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में ऋतिक रोशन को पाकर बेहद उत्साहित हैं. अपने करिश्मे और जन अपील के साथ, आईटेल भारत की आकांक्षाओं को बढ़ावा देने वाली नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए तैयार है और 8 हजार रूपए से नीचे के स्मार्टफोन बाजार में एक लीडर के रूप में हमारी स्थिति को और मजबूत करता है.' उन्होंने कहा, 'हमारी नई ब्रांड टैगलाइन हैशटैग जोड़े इंडिया का हर दिल.आईटेल के साथ आईटेल, हमारा उद्देश्य प्रत्येक भारतीय के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालना है और उन्हें प्रौद्योगिकी की शक्ति के माध्यम से अपने सपनों को हासिल करने में मदद करना है.'
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-बॉलीवुड सफर को लेकर विक्रम वेधा एक्टर ऋतिक रोशन ने खुलकर की बात, देखिए वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details