दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

IT Raid In Hyderabad : अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' फिल्म के निर्माताओं के घरों और कार्यालयों में आईटी की तलाशी जारी

तेलुगू फिल्म निर्माण कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स के कार्यालयों में आयकर विभाग की ओर से तलाशी जारी है. कंपनी पर मानदंडों का पालन किए बिना विदेश से कई सौ करोड़ रुपये के निवेश का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर..

IT Raid In Hyderabad
मैत्री मूवी मेकर्स

By

Published : Apr 20, 2023, 6:53 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 7:45 PM IST

हैदराबाद : आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी हैदराबाद स्थित मैत्री मूवी मेकर्स से जुड़े निवेशकों के घरों और कार्यालयों में तलाशी की. केंद्रीय सुरक्षा बलों के सुरक्षा में दिल्ली से आये अधिकरियों की 2 टीमें तलाशी में लगी हुई है. मैत्री मूवी मेकर्स, तेलुगु फिल्म उद्योग में शीर्ष प्रोडक्शन कंपनी है. इनके पास की बड़े बजट की कई फिल्में हैं. कंपनी के व्यापार लेनदेन और आईटीआर में काफी विसंगतियां पाये जाने के बाद आईटी अधिकारी जांच कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'पुष्पा', 'रंगस्थलम' और 'आर्या' जैसी कई बड़े फिल्मों का निर्देशन करने वाले निर्देशक सुकुमार के आवास की भी तलाशी ली गई है. इसके अलावा कंपनी में निवेश करने वाले अन्य निवेशकों के यहां छापेमारी की गई है. आईटी टीम ने जुबली हिल्स स्थित चेरुकुरी मोहन,अर्नेनी नवीन और यालमंचिली रविशंकर सहित मैत्री मूवी मेकर्स के परिसरों पर तलाशी ली है.

पिछले साल दिसंबर में भी इस संस्था में निरीक्षण करने वाले आईटी अधिकारियों ने कई रिकॉर्ड जब्त किए थे. लेकिन जैसा कि उनके आईटीआर विवरण और निर्माताओं द्वारा दिए गए विवरण में अंतर पाये जाने पर आईटी अधिकारी मैत्री मूवी मेकर्स में निरीक्षण कर रहे हैं. आरोप है कि कंपनी ने दिसंबर 2022 के बाद चार महीने से भी कम समय में दूसरी बार विदेश से फंडिंग लेने के दौरान नियमों को तोड़ा है. आयकर अधिकारी उनके वित्तीय लेन-देन के रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं. इस प्रोडक्शन हाउस पर विदेशों से पैसा लाने और कई फिल्मों का निर्माण करने के लिए कंपनी में निवेश करने का संदेह है. बता दें क आईटी का छापा ऐसे समय में हो रहे हैं जब प्रोडक्शन हाउस अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म 'पुष्प -2' की शूटिंग करने में लगे व्यस्त हैं. यह ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की अगली कड़ी है.

ये भी पढ़ें-IT Raid In Maharashtra: आयकर विभाग ने नासिक में बीस से ज्यादा बिल्डरों के ठिकानों पर की छापेमारी

Last Updated : Apr 20, 2023, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details